ETV Bharat / state

बीआरटी रोड पर पाइपलाइन लीकेज से लाखों लीटर पानी कई दिनों से हो रहा बर्बाद, बांसुरी स्वराज ने लिया संज्ञान - Lakhs of litres of water wasted on BRT road - LAKHS OF LITRES OF WATER WASTED ON BRT ROAD

Water Wasted on BRT Road: दिल्ली के बीआरटी रोड पर जल बोर्ड की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. कई दिनों से फटी पाइपलाइन की रिपेयरिंग नहीं होने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. दूसरी तरफ बूंद बूंद पानी के लिए दिल्ली के कइ इलाके के लोग तरस रहे हैं.

पाइपलाइन लीकेज से लाखों लीटर पानी कई दिनों से हो रहा बर्बाद, बांसुरी स्वराज ने लिया संज्ञान
पाइपलाइन लीकेज से लाखों लीटर पानी कई दिनों से हो रहा बर्बाद, बांसुरी स्वराज ने लिया संज्ञान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 9, 2024, 5:55 PM IST

दिल्ली जल बोर्ड की बड़ी लापरवाही ,बीआरटी रोड पर लाखों लीटर पानी हो रहा बर्बाद (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: जहां दिल्ली वासी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं वही दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के चलते बीआरटी रोड पर पाइपलाइन लीकेज होने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. हर दिन लाखों लीटर पानी इस पाइपलाइन से बर्बाद होकर नाले में जा रहा है. जो पानी दिल्ली वालों को मिलना चाहिए वह लगातार दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के चलते बर्बाद हो रहा है. जल बोर्ड का ऑफिस यहां से कुछ ही मीटर की दूरी पर है, लेकिन अभी तक दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली है.

दिल्ली में जल संकट को लेकर कई राज्यों से तू-तू मैं-मैं हो रही है जिसके बाद जल संकट के मामले में सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा. ये बेहद अफसोस की बात है कि जिस डिपार्टमेंट को दिल्ली सरकार प्यास बुझाने के जिम्मेदारी दी गई है उस डिपार्टमेंट की लापरवाही के कारण लाखों लीटर पानी जो लोगों के घरों में जाना चाहिए वह गंदे नाले में जा रहा है.

वहीं इस पानी की बर्बादी पर नवनिर्वाचित बीजेपी की नई दिल्ली से सांसद ने X पर पोस्टर जारी करते हुए कहा कि आज मुझे सूचना मिली कि बीआरटी कॉरिडोर चिराग दिल्ली पंचशील एनक्लेव ग्रेटर कैलाश के पास पानी की पाइपलाइन पिछले 10 दिनों से लीक हो रही है. जिससे लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. यह जानकर निराशा होती है कि दिल्ली सरकार द्वारा पानी की इस बेतहाशा बर्बादी को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. मामले का संज्ञान लेते हुए मेरे कार्यालय ने दिल्ली जल बोर्ड अधिकारियों से बात की और पानी की पाइपलाइन के तत्काल समाधान एवं मरम्मत के लिए निर्देश दिए हैं. मेरा कार्यालय डीजेबी के साथ संपर्क में है और यह सुनिश्चित करेगा कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: तुगलकाबाद इलाके में भीषण जल संकट से जूझ रहे लोग, बदरपुर में लोगों ने निकाली जल बचाओ पदयात्रा

इस पूरे मामले पर बीजेपी की निगम पार्षद शिखा राय ने कहा कि ये कितना दुखद है कि एक तरफ लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. कई इलाकों में पानी नहीं आ रहा है और दूसरी तरफ यहां पिछले 10 दिनों से पानी लगातार बर्बाद हो रहा है. यह दिल्ली जल बोर्ड की नाकामी है. जो इस तरह के लीकेज को कंट्रोल नहीं किया जा रहा. 10 दिन से यहां पानी बर्बाद हो रहा है जिसकी चिंता ना तो दिल्ली जल बोर्ड को है और ना ही दिल्ली सरकार को .

ये भी पढ़ें : जल मंत्री आतिशी का आरोप, दिल्ली में लगातार पानी की आपूर्ति घटा रही हरियाणा सरकार

दिल्ली जल बोर्ड की बड़ी लापरवाही ,बीआरटी रोड पर लाखों लीटर पानी हो रहा बर्बाद (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: जहां दिल्ली वासी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं वही दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के चलते बीआरटी रोड पर पाइपलाइन लीकेज होने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. हर दिन लाखों लीटर पानी इस पाइपलाइन से बर्बाद होकर नाले में जा रहा है. जो पानी दिल्ली वालों को मिलना चाहिए वह लगातार दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के चलते बर्बाद हो रहा है. जल बोर्ड का ऑफिस यहां से कुछ ही मीटर की दूरी पर है, लेकिन अभी तक दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली है.

दिल्ली में जल संकट को लेकर कई राज्यों से तू-तू मैं-मैं हो रही है जिसके बाद जल संकट के मामले में सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा. ये बेहद अफसोस की बात है कि जिस डिपार्टमेंट को दिल्ली सरकार प्यास बुझाने के जिम्मेदारी दी गई है उस डिपार्टमेंट की लापरवाही के कारण लाखों लीटर पानी जो लोगों के घरों में जाना चाहिए वह गंदे नाले में जा रहा है.

वहीं इस पानी की बर्बादी पर नवनिर्वाचित बीजेपी की नई दिल्ली से सांसद ने X पर पोस्टर जारी करते हुए कहा कि आज मुझे सूचना मिली कि बीआरटी कॉरिडोर चिराग दिल्ली पंचशील एनक्लेव ग्रेटर कैलाश के पास पानी की पाइपलाइन पिछले 10 दिनों से लीक हो रही है. जिससे लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. यह जानकर निराशा होती है कि दिल्ली सरकार द्वारा पानी की इस बेतहाशा बर्बादी को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. मामले का संज्ञान लेते हुए मेरे कार्यालय ने दिल्ली जल बोर्ड अधिकारियों से बात की और पानी की पाइपलाइन के तत्काल समाधान एवं मरम्मत के लिए निर्देश दिए हैं. मेरा कार्यालय डीजेबी के साथ संपर्क में है और यह सुनिश्चित करेगा कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: तुगलकाबाद इलाके में भीषण जल संकट से जूझ रहे लोग, बदरपुर में लोगों ने निकाली जल बचाओ पदयात्रा

इस पूरे मामले पर बीजेपी की निगम पार्षद शिखा राय ने कहा कि ये कितना दुखद है कि एक तरफ लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. कई इलाकों में पानी नहीं आ रहा है और दूसरी तरफ यहां पिछले 10 दिनों से पानी लगातार बर्बाद हो रहा है. यह दिल्ली जल बोर्ड की नाकामी है. जो इस तरह के लीकेज को कंट्रोल नहीं किया जा रहा. 10 दिन से यहां पानी बर्बाद हो रहा है जिसकी चिंता ना तो दिल्ली जल बोर्ड को है और ना ही दिल्ली सरकार को .

ये भी पढ़ें : जल मंत्री आतिशी का आरोप, दिल्ली में लगातार पानी की आपूर्ति घटा रही हरियाणा सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.