ETV Bharat / state

बाबा गरीब नाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, महाशिवरात्रि पर निकाली गई शिव बारात

Mahashivratri 2024 : बाबा गरीब नाथ के दरबार में महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिली. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सुबह से जलाभिषेक किया. पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर के पुजारी के मुताबिक एक लाख लोगों ने जलाभिषेक किया है. पढ़ें पूरी खबर-

Mahashivratri 2024
Mahashivratri 2024
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 11:01 PM IST



मुजफ्फरपुर : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा गरीब नाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. देर रात शिवाय में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हुए थे. बता दें कि उत्तर बिहार का ये सबसे बड़े शिवालयों में से एक है. इसे उत्तर बिहार का देवघर के नाम से भी जाना जाता है. सुबह से देर रात तक महाशिवरात्रि के दिन भक्तों का जन सैलाब उमड़ा रहा.

बाबा गरीब नाथ के दरबार में उमड़े भक्त : बताते चलें कि उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ धाम से बड़ा कोई शिवालय नहीं. भक्तों की ऐसी आस्था है कि सच्चे मन से बाबा से जो भी मन्नत मांगता है बाबा उसकी सभी मुरादें पूरी करते हैं. इसको लेकर उत्तर बिहार के कई जिले से श्रद्धालु आज महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिलाभिषेक करने सपरिवार पहुंचे हैं. देखा जा सकता है कि किस तरह से बुजुर्ग हों, जवां हों, या फिर बच्चे या महिलाएं सभी मन में आस्था की उम्मीद के साथ जलाभिषेक करने बाबा गरीब नाथ दरबार पहुंचे हैं.

महाशिवरात्रि की धूम : पूछे जाने पर बाबा गरीब नाथ धाम के पुजारी अभिषेक पाठक ने कहा कि अब तक लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. उसके अनुसार ही पूजा पाठ के साथ विवाह संपन्न होगा. शिव बारात भी निकली गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लिए. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर यह बारात बाबा गरीब नाथ धाम जाकर समाप्त हो गई.

ये भी पढ़ें-



मुजफ्फरपुर : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा गरीब नाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. देर रात शिवाय में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हुए थे. बता दें कि उत्तर बिहार का ये सबसे बड़े शिवालयों में से एक है. इसे उत्तर बिहार का देवघर के नाम से भी जाना जाता है. सुबह से देर रात तक महाशिवरात्रि के दिन भक्तों का जन सैलाब उमड़ा रहा.

बाबा गरीब नाथ के दरबार में उमड़े भक्त : बताते चलें कि उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ धाम से बड़ा कोई शिवालय नहीं. भक्तों की ऐसी आस्था है कि सच्चे मन से बाबा से जो भी मन्नत मांगता है बाबा उसकी सभी मुरादें पूरी करते हैं. इसको लेकर उत्तर बिहार के कई जिले से श्रद्धालु आज महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिलाभिषेक करने सपरिवार पहुंचे हैं. देखा जा सकता है कि किस तरह से बुजुर्ग हों, जवां हों, या फिर बच्चे या महिलाएं सभी मन में आस्था की उम्मीद के साथ जलाभिषेक करने बाबा गरीब नाथ दरबार पहुंचे हैं.

महाशिवरात्रि की धूम : पूछे जाने पर बाबा गरीब नाथ धाम के पुजारी अभिषेक पाठक ने कहा कि अब तक लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. उसके अनुसार ही पूजा पाठ के साथ विवाह संपन्न होगा. शिव बारात भी निकली गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लिए. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर यह बारात बाबा गरीब नाथ धाम जाकर समाप्त हो गई.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.