लखीसरायः बालू माफिया पर शिकंजा कसने के लिए बिहार सरकार ने तो नया कानून बना दिया है लेकिन बालू माफिया पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है, तभी तो लखीसराय में बालू माफिया ने खनन अधिकारी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना तरहाट थाना के सोंधी गांव की है.
जब्त वाहन की जांच के लिए गये थे खनन अधिकारीः बताया जाता है किे जिला खनन अधिकारी सुनील कुमार बालू लदे वाहन जांच के लिए रामगढ़ थाना क्षेत्र के शर्मा गांव जा रहे थे. तभी तेतरहाट थाने के सोंधी गांव के पास कुछ लोगों ने खनन अधिकारी की गाड़ी रोक ली और जिला खनन अधिकारी से वाद-विवाद करने लगे. इस दौरान कई लोगों ने ईंट-पत्थर और डंडे से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. जिसमें चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
"चार दिन पहले तेतरहाट थाना क्षेत्र के सोंधी गांव स्थित सिडिकेंट स्टोर से एक बिना चालान के एक ट्रक को जब्त किया गया था. जिसे छोडने के लिए लोग दबाव बना रहे थे. इस मामले की जांच के लिए जब हमलोग रामगढ़ थाना होते हुए शर्मा की ओर जा रहे थे तभी प्री-प्लानिंग के तहत बालू माफिया ने हमारी टीम को घेर लिया और जानलेवा हमला कर दिया." सुनील कुमार, खनन अधिकारी, लखीसराय
पुलिसकर्मियों के सिर पर गंभीर चोटः इस हमले में 4 पुलिसकर्मियों के सिर में गंभीर चोट आई है. वहीं घटना की खबर चार थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को लखीसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक "पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई हैं, हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं."
बेखौफ हो चुके हैं बालू माफियाःजिला खनन अधिकारी पर हमला करनेवालों में दो की पहचान कर ली गयी है. जिनके खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. फिलहाल ये घटना इस बात का सबूत है कि लखीसराय में बालू माफिया पूरी तरह बेखौफ हैं और बालू के अवैध खनन का कारोबार रोकने में खनन विभाग नाकाम साबित हो रहा है.