लखीसराय: बिहार बोर्ड ने शनिवार 23 मार्च को 12 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. कला संकाय में लखीसराय के चानन प्रखंड स्थित लाखो चक निवासी राजा कुमार को राज्य में चौथा स्थान मिला है. राजा के परिवार और गांव में खुशी का महौल. अशोक बिंद के बड़े पुत्र राजा कुमार ने लखीसराय जिला का नाम रोशन किया है. राजा ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.
"परीक्षा में बिहार में रैंक प्राप्त करने की उम्मीद नहीं थी. बेहतर रिजल्ट की उम्मीद कर रहे थे. रिजल्ट से काफी खुश हैं. माता-पिता और शिक्षकों के आशीर्वाद से ही यह संभव हो पाया है."- राजा कुमार
घर में खुशी का माहौलः जानकारी के मुताबिक राजा कुमार के पिता अशोक बिंद एक चापाकल मिस्त्री हैं. इनको चार पुत्र और पुत्रियां हैं. जिसमें बड़ी बेटी रानी कुमारी की शादी हो गयी है. उसके बाद राजा है. राजा के अन्य दो छोटे भाइयों ने 10 वीं की परीक्षा दी है. उसकी माता गृहिणी है.बिहार बोर्ड की 12 वीं परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले राजा के घर में खुशी का माहौल है. राजा कुमार के माता-पिता ने बताया कि बेटे की मेहनत काम आयी. शिक्षिकों को भी विश्वास था कि राजा बेहतर रिजल्ट लाएगा. वहीं
मृत्युंजय साइंस में टॉपर बनाः बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने साइंस स्ट्रीम में 96.20% के साथ टॉप किया है. पटना के तुषार कुमार ने आर्ट्स स्ट्रीम में 96.40% के साथ टॉप किया. शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने कॉमर्स स्ट्रीम में 95.60% के साथ टॉप किया. बिहार में इस बार 87.21 फीसदी रिजल्ट रहा. सांइस में 87.07 फीसदी, कॉमर्स में 97.88 फीसदी और आर्टस में 86.15 फीसदी छात्र और छात्राओं को सफलता मिली है.
इसे भी पढ़ेंः पिता चलाते हैं किराना दुकान, बेटी बनी कॉमर्स टॉपर, ये है शेखपुरा की प्रिया - Bihar Intermediate Commerce Topper
इसे भी पढ़ेः बिहार में इंटर के नतीजे घोषित, 87.21 फीसदी छात्र सफल, मृत्युंजय कुमार बने टॉपर - BSEB Inter result