ETV Bharat / state

सीएम योगी से मुलाकात के बाद एक्शन, बीजेपी विधायक योगेश वर्मा से मारपीट करने वाले चार भाजपा नेता पार्टी से निष्कासित - LAKHIMPUR MLA SLAPPING CASE

विधायक योगेश वर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलकर दर्ज कराई थी शिकायत.

विधायक योगेश वर्मा से मारपीट. फाइल फोटो
विधायक योगेश वर्मा से मारपीट. फाइल फोटो (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2024, 10:27 PM IST

Updated : Oct 14, 2024, 10:35 PM IST

लखनऊ : विगत नौ अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में सहकारी बैंक के चुनाव के दौरान अवधेश सिंह ने विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट की थी. बाद में भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन समिति ने सभी पक्षों से जवाब तलब किया था. इस बाबत सोमवार को विधायक योगेश वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात कर अपनी बात रखी. मुलाकात के कुछ देर बाद भारतीय जनता पार्टी ने आरोपी भाजपा कार्यकर्ताओं पुष्पा सिंह, अवधेश सिंह, ज्योति शुक्ला और अनिल यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

भाजपा की ओर जारी लेटर.
भाजपा की ओर जारी लेटर. (Photo Credit: ETV Bharat)
सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकत करने पहुंचे योगेश वर्मा.
सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकत करने पहुंचे योगेश वर्मा. (Photo Credit: ETV Bharat)


गौरतलब है कि बीती नौ अक्टूबर को लखीमपुर में सहकारी बैंक का चुनाव चल रहा था. इस दौरान प्रत्याशी पुष्पा सिंह के पति एडवोकेट अवधेश सिंह ने विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट की. इस घटना से आहट विधायक ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी पीड़ा व्यक्ति की. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने पर नाराजगी भी जताई. विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पूरे प्रकरण की विस्तार के साथ जानकारी दी है और मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे. जिनकी निष्क्रियता के चलते यह घटना हुई.

विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे विधायक.
विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे विधायक. (Photo Credit: ETV Bharat)


विधायक योगेश वर्मा सोमवार को 37 विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से भी मिले. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के सामने पूरा प्रकरण रखा और अब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी भी जताई. बताया गया है कि विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक को पार्टी अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह से बातचीत करने की सलाह दी है. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी करने की भी बात कही है.

विधायकों के साथ बाचचीच करते विधानसभा अध्यक्ष.
विधायकों के साथ बाचचीच करते विधानसभा अध्यक्ष. (Photo Credit: ETV Bharat)

वहीं बीजेपी के ऑफिशियल मीडिया ग्रुप पर लेटर जारी करके भाजपा विधायक योगेश वर्मा से अभद्रता करने और थप्पड़ मारने वाले अवधेश सिंह उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, अनिल यादव और ज्योति सिंह शुक्ला को पार्टी ने निष्कासित करने सूचना दी है. लेटर बीजेपी मुख्यालय प्रभारी और प्रदेश महामंत्री गोबिंद नारायण शुक्ला के दस्तखत से जारी किया गया है. बहरहाल विधायक समर्थक अब भी सोशल मीडिया पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की मांग कर रहे.

वहीं विधायक योगेश वर्मा ने फेसबुक पर लिखा है कि आप सबके सम्मान के लिए लड़ता रहूंगा,. माननीय मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के संगठन के द्वारा लिए गए इस न्यायोचित निर्णय हेतु मैं शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करता हूं. मैं अपनी जन्मभूमि एवं कर्मभूमि लखीमपुर खीरी की जनता को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं जो इन विषम परिस्थितियों में भी मेरे साथ खड़ी रही. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आप सभी के सम्मान की रक्षा हेतु निरंतर संघर्षशील रहूंगा.

यह भी पढ़ें : लखीमपुर में विधायक थप्पड़ कांड; समर्थकों ने DM कार्यालय का किया घेराव, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

यह भी पढ़ें : WATCH: कंगना थप्पड़ कांड में करण जौहर की एंट्री, बोले- मैं किसी तरह का सपोर्ट... - Kangana Ranaut

लखनऊ : विगत नौ अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में सहकारी बैंक के चुनाव के दौरान अवधेश सिंह ने विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट की थी. बाद में भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन समिति ने सभी पक्षों से जवाब तलब किया था. इस बाबत सोमवार को विधायक योगेश वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात कर अपनी बात रखी. मुलाकात के कुछ देर बाद भारतीय जनता पार्टी ने आरोपी भाजपा कार्यकर्ताओं पुष्पा सिंह, अवधेश सिंह, ज्योति शुक्ला और अनिल यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

भाजपा की ओर जारी लेटर.
भाजपा की ओर जारी लेटर. (Photo Credit: ETV Bharat)
सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकत करने पहुंचे योगेश वर्मा.
सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकत करने पहुंचे योगेश वर्मा. (Photo Credit: ETV Bharat)


गौरतलब है कि बीती नौ अक्टूबर को लखीमपुर में सहकारी बैंक का चुनाव चल रहा था. इस दौरान प्रत्याशी पुष्पा सिंह के पति एडवोकेट अवधेश सिंह ने विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट की. इस घटना से आहट विधायक ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी पीड़ा व्यक्ति की. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने पर नाराजगी भी जताई. विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पूरे प्रकरण की विस्तार के साथ जानकारी दी है और मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे. जिनकी निष्क्रियता के चलते यह घटना हुई.

विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे विधायक.
विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे विधायक. (Photo Credit: ETV Bharat)


विधायक योगेश वर्मा सोमवार को 37 विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से भी मिले. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के सामने पूरा प्रकरण रखा और अब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी भी जताई. बताया गया है कि विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक को पार्टी अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह से बातचीत करने की सलाह दी है. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी करने की भी बात कही है.

विधायकों के साथ बाचचीच करते विधानसभा अध्यक्ष.
विधायकों के साथ बाचचीच करते विधानसभा अध्यक्ष. (Photo Credit: ETV Bharat)

वहीं बीजेपी के ऑफिशियल मीडिया ग्रुप पर लेटर जारी करके भाजपा विधायक योगेश वर्मा से अभद्रता करने और थप्पड़ मारने वाले अवधेश सिंह उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, अनिल यादव और ज्योति सिंह शुक्ला को पार्टी ने निष्कासित करने सूचना दी है. लेटर बीजेपी मुख्यालय प्रभारी और प्रदेश महामंत्री गोबिंद नारायण शुक्ला के दस्तखत से जारी किया गया है. बहरहाल विधायक समर्थक अब भी सोशल मीडिया पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की मांग कर रहे.

वहीं विधायक योगेश वर्मा ने फेसबुक पर लिखा है कि आप सबके सम्मान के लिए लड़ता रहूंगा,. माननीय मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के संगठन के द्वारा लिए गए इस न्यायोचित निर्णय हेतु मैं शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करता हूं. मैं अपनी जन्मभूमि एवं कर्मभूमि लखीमपुर खीरी की जनता को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं जो इन विषम परिस्थितियों में भी मेरे साथ खड़ी रही. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आप सभी के सम्मान की रक्षा हेतु निरंतर संघर्षशील रहूंगा.

यह भी पढ़ें : लखीमपुर में विधायक थप्पड़ कांड; समर्थकों ने DM कार्यालय का किया घेराव, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

यह भी पढ़ें : WATCH: कंगना थप्पड़ कांड में करण जौहर की एंट्री, बोले- मैं किसी तरह का सपोर्ट... - Kangana Ranaut

Last Updated : Oct 14, 2024, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.