लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी के बांकेगंज के गोदाम प्रभारी दिनेश सिंह को पुलिस ने लखनऊ स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया. दिनेश सिंह पर 1.78 करोड़ के राशन घोटाले का आरोप है. गोदाम प्रभारी दिनेश सिंह ने एमडीएम योजना का 4700 कुंतल राशन बाजार में बेच दिया था. गोदाम प्रभारी दिनेश को लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार से गिरफ्तार किया गया है.
गोदाम प्रभारी दिनेश सिंह ने लगभग 300 स्कूलों के एमडीएम का तीन महीने का खाद्यान्न बेच कर 1.78 करोड़ रुपये का घोटाला किया था. जांच में पता चला कि गेहूं, चावल आदि सरकारी दुकानों में आवंटित नहीं किया, लेकिन अभिलेखों में दर्शा दिया.
लखीमपुर खीरी में वर्ष 2022 में खाद्यान्न घोटाला हुआ था. इसमें मुख्य अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र स्व. देशराज सिंह निवासी टीकमपुर कोटवां थाना पटेरहवा जनपद कुशीनगर को जनपद खीरी व मैलानी पुलिस ने लखनऊ के जानकीपुरम स्थित आवास से गिरफ्तार किया.
आरोपी के विरुद्ध मैलानी थाने में मुकदमा दर्ज है. आरोपी 2022 में ब्लॉक बांकेगंज में गोदाम प्रभारी के पद पर नियुक्त था. उसे भारतीय खाद्यान्न निगम से संबंधित विभिन्न योजनाओं के गेहूं, चावल, चना, नमक, चीनी एवं खाद्य तेल आदि को उचित दर के विक्रेताओं को आवंटन करने हेतु ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात किया गया था.
दिनेश सिंह के स्टॉक व गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण व जांच के दौरान पाया गया कि अभियुक्त के द्वारा अभिलेखों को छुपाकर सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी कर दी गई है. खाद्यान्न घोटाला एक करोड़ 78 लाख 30583 रुपये 22 पैसे का था. आरोपी ने यह राशन प्राइवेट दुकानों पर भेजकर सारे पैसों का बंदरबांट कर लिया और समय मिलते ही अधिकारियों को चकमा देकर गोदाम में ताला लगाकर फरार हो गया था.
उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु निगम के वरिष्ठ अधिकारी गंगा प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2022 में दिनेश सिंह को लखीमपुर खीरी की ब्लॉक बांकेगंज का एमडीएम गोदाम प्रभारी बनाया गया था. जांच में दिनेश सिंह ने बताया था कि राशन विद्यालय में वितरित कर दिया गया है, लेकिन पड़ताल करने पर राशन विवरण लिखा-पढ़ी में नहीं मिला. बाद में पता चला कि दिनेश सिंह ने एमडीएम के सारे खाद्यान्न को प्राइवेट दुकानों पर बेच दिया है.
जांच में दोषी पाए जाने पर दिनेश सिंह के खिलाफ वर्ष 2022 में मैलानी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. अब आगे की कार्रवाई और खाद्यान्न की रकम वसूली जल्द ही की जाएगी. क्षेत्राधिकारी गोला राजेंद्र यादव ने बताया कि दिनेश कुमार सरकारी खाद्यान्न निगम के घोटाले में वांछित चल रहा था. मैलानी पुलिस ने लखनऊ पुलिस की मदद से गुरुवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. अब विधि कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : मायावती पर सीएम योगी की टिप्पणी, 'हाथी के पेट' से तुलना
यह भी पढ़ें : एमडीएम घोटालाः भदंत विजय सोम कॉलेज ने नहीं दिया रिकॉर्ड, फाइनल रिपोर्ट का इंतजार