थराली: नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है. सभी स्कूलों-कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो गई है. इसी बीच अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवाल अभी भी शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में आज अभिभावक संघ के नेतृत्व में अभिभावकों ने विकासखंड कार्यालय तक सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और अपना विरोध जाहिर किया.
शिक्षकों की कमी से जूझ रहा अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज: अभिभावकों ने बताया कि अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में पिछले 6 वर्षों से अंग्रेजी, 2 वर्षों से अर्थशास्त्र और अब भूगोल के शिक्षक का पद रिक्त चल रहा है. साथ ही विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और लिपिक के पद भी स्वीकृति के सापेक्ष रिक्त चल रहे हैं. जिससे बच्चों को पढ़ाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अभिभावकों ने सरकार पर अनदेखी का लगाया आरोप: अभिभावकों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि लंबे समय से अभिभावकों की मांग है कि विद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाए, ताकि छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन सुचारू रूप से चलता रहे,. साथ ही सरकार को लगातार ज्ञापन भी भेजा गया, लेकिन सरकार और शिक्षा विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. ऐसे में अभिभावकों ने एक बार फिर सरकार से 10 दिनों के भीतर विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें-