हिसार: हरियाणा के हिसार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. खबर है बरवाला स्थित बनभौरी में माता मंदिर के पास दिहाड़ी पर प्रसाद बेचने वाले यूपी के 11 लोगों को बंधक बनाया गया. आरोपियों ने मजदूरों की लाठी-डंडों से पिटाई की. मजदूरों के शरीर पर पिटाई के निशान भी पड़ गए. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि ठेकेदार से मजदूरी के पैसे मांगने गए थे. जहां उनके साथ बदसलूकी की गई. उनके परिजनों से फिरौती की भी मांग की गई. मजदूरों ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत लेकर गए थे. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. बाद में शाम को दोबारा पुलिस के पास शिकायत मिली तो पुलिस ने उन्हें छुड़ाया. घायलों को उपचार के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया.
क्या है पूरा मामला?: हिसार के सामान्य अस्पताल में दाखिल पीड़ितों ने बताया कि नवरात्रि में बनभौरी मंदिर के पास दिहाड़ी पर प्रसाद बेचने का काम करते हैं. बनभौरी निवासी ठेकेदार टेंट लगा देता है. ठेकेदार ने सभी मजदूरों पर एक साथ चोरी का आरोप लगाया. उसके बाद पिटाई करने लगे. विरोध करने पर ठेकेदार व उसके साथियों ने प्रवासी लोगों को बंधक बनाया.
ठेकेदार ने कहा 9 लाख का माल दिया था. तुमने कम रुपये दिए हैं. इस दौरान ठेकेदार व उसके साथियों ने लाठियों से डंडों से पिटाई कर दी. ठेकेदार ने उनके घरवालों से ऑनलाइन पेमेंट भी जमा करवा ली. इस मामले में कृष्ण ने बताया कि इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया था. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, शाम को पुलिस हरकत में आई और उन्हें छुड़वाया.
पुलिस गिरफ्त में बदमाश: पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी के अनुसार कानून नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई है. बरवाला थाना पुलिस ने बसाऊ राम, सेवा राम, सतबीर, बीर सिंह को गिरफ्तार करके बंधक व फिरौती मांगने के मामले में केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में ओमपाल की शिकायत के आधार पर चार लोगों को पकड़ा है. दस अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. शिकायतकर्ता ने कहा कि बंधक बना कर लाठियों से पिटाई की गई. आरोप लगाया कि परिजनों से पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है. बरवाला पुलिस ओम पाल की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
भीम आर्मी के लोगों ने किया विरोध: वहीं, भीम आर्मी से प्रदीप भानखड़ संतलाल समेत अन्य कार्यकर्ता सिविल अस्पताल पहुंचे. इस घटना की निंदा करते हुए रोष जाहिर किया. प्रदीप का आरोप है कि गंभीर चोटें होने के कारण चिकित्सकों ने 11 लोगों से सात को डिस्चार्ज कर दिया है. इस घटना की सूचना पाकर अनाज मंडी चौकी प्रभारी विनोद कुमार, सिटी थाना प्रभारी अमित मौके पर पहुंचे और घायलों से मिल कर बातचीत की.
ये भी पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर मामले में भांजे के बाद अब मामी भी गिरफ्तार, प्रेम-प्रसंग में की थी पति की हत्या
ये भी पढ़ें: युवक की हत्या का मामला, जींद कोर्ट ने दो दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा