ETV Bharat / state

दारू और नॉनवेज पार्टी में मजदूर की हत्या, साथी फरार - Laborer murdered in liquor party - LABORER MURDERED IN LIQUOR PARTY

आगरा के एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक मजदूर का शव पड़ा मिला.आशंका है कि, दारू और नॉनवेज पार्टी के दौरान मजदूरों में आपसी विवाद हुआ था. जिसमें एक मजदूर की हत्या हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 10:28 AM IST

आगरा: ताजनगरी की न्यू आगरा कॉलोनी स्थित कंपोजिट विद्यालय के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में सोमवार रात एक मजदूर का शव पड़ा मिला. जो संदिग्ध हालत में था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. लेकिन, मौके से तीनों मजदूर भाग गए. अभी तक मृतक मजदूर की पहचान नहीं हुई है. आशंका है कि, दारू और नॉनवेज पार्टी के दौरान मजदूरों में आपसी विवाद हुआ था. जिसमें एक मजदूर की हत्या हो गई. इसके बाद अन्य मजदूर भाग गए. क्योंकि, पुलिस को निर्माणाधीन बिल्डिंग के कमरे में शराब की बोतलें और नॉनवेज पड़ा हुआ मिला है.

बता दें कि, न्यू आगरा कॉलोनी के कंपोजिट विद्यालय के पास तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है. निर्माणाधीन बिल्डिंग की के सामने ही समृद्ध सागर अपार्टमेंट है. अपार्टमेंट के भूतल पर एक महिला सोमवार रात करीब 8:30 बजे टहल रही थी. तभी निर्माणाधीन बिल्डिंग से दो मजदूर कूद कर आए. जिसमें से एक मजदूर ने कहा कि, हमारे साथी की हत्या कर दी गई है. वो मुझे भी मार देंगे. प्लीज मुझे बचा लो. ये सुनकर महिला घबरा गई. जब तक महिला कुछ समझती. तब तक वो मजदूर भी भाग गया. इस पर महिला ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़े-कौशांबी में मजदूर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, आरोपी फरार

एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया, कि महिला की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को निर्माणाधीन बिल्डिंग की दूसरी मंजिल की सीढ़ियों पर एक मजदूर पड़ा मिला. जिसका खून बह रहा था. पुलिस उसे तत्काल अपने साथ लेकर अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस टीम ने जब बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बने कमरे की तलाशी ली, तो उसमें शराब और मीट पड़ा मिला. मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी उसकी शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस टीम निर्माणाधीन बिल्डिंग के मालिक और ठेकेदार से सपंर्क कर रही है. जिससे काम कर रहे मजूदरों के बारे में जानकारी हो सके.
यह भी पढ़े-दो दिन से लापता मजदूर की हत्या, पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर डाला गया तेजाब

आगरा: ताजनगरी की न्यू आगरा कॉलोनी स्थित कंपोजिट विद्यालय के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में सोमवार रात एक मजदूर का शव पड़ा मिला. जो संदिग्ध हालत में था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. लेकिन, मौके से तीनों मजदूर भाग गए. अभी तक मृतक मजदूर की पहचान नहीं हुई है. आशंका है कि, दारू और नॉनवेज पार्टी के दौरान मजदूरों में आपसी विवाद हुआ था. जिसमें एक मजदूर की हत्या हो गई. इसके बाद अन्य मजदूर भाग गए. क्योंकि, पुलिस को निर्माणाधीन बिल्डिंग के कमरे में शराब की बोतलें और नॉनवेज पड़ा हुआ मिला है.

बता दें कि, न्यू आगरा कॉलोनी के कंपोजिट विद्यालय के पास तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है. निर्माणाधीन बिल्डिंग की के सामने ही समृद्ध सागर अपार्टमेंट है. अपार्टमेंट के भूतल पर एक महिला सोमवार रात करीब 8:30 बजे टहल रही थी. तभी निर्माणाधीन बिल्डिंग से दो मजदूर कूद कर आए. जिसमें से एक मजदूर ने कहा कि, हमारे साथी की हत्या कर दी गई है. वो मुझे भी मार देंगे. प्लीज मुझे बचा लो. ये सुनकर महिला घबरा गई. जब तक महिला कुछ समझती. तब तक वो मजदूर भी भाग गया. इस पर महिला ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़े-कौशांबी में मजदूर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, आरोपी फरार

एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया, कि महिला की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को निर्माणाधीन बिल्डिंग की दूसरी मंजिल की सीढ़ियों पर एक मजदूर पड़ा मिला. जिसका खून बह रहा था. पुलिस उसे तत्काल अपने साथ लेकर अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस टीम ने जब बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बने कमरे की तलाशी ली, तो उसमें शराब और मीट पड़ा मिला. मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी उसकी शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस टीम निर्माणाधीन बिल्डिंग के मालिक और ठेकेदार से सपंर्क कर रही है. जिससे काम कर रहे मजूदरों के बारे में जानकारी हो सके.
यह भी पढ़े-दो दिन से लापता मजदूर की हत्या, पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर डाला गया तेजाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.