ETV Bharat / state

मजदूर की गला दबाकर हत्या, शक के दायरे में गांव के ही लोग - Murder in Giridih

Murder in Giridih.गिरिडीह में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. हत्या की यह घटना मुफ्फसिल थाना इलाके की है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है. वहीं पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Murder in Giridih
Murder in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 17, 2024, 10:41 PM IST

मृतक की बयान

गिरिडीह: घर के बरामदे में सो रहे एक आदिवासी युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. घटना मुफस्सिल थाना इलाके के चंदली गांव की है. मृतक इसी गांव का निवासी मिरुलाल किस्कू था. इस मामले को लेकर मृतका की पत्नी शांति बेसरा ने पुलिस को बयान दिया है.

दर्ज फर्द बयान में मृतक की पत्नी शांति ने कहा है कि 16 अप्रैल की शाम 8 बजे दोनों पति पत्नी और एक तीन साल की बेटी खाना खाने के बाद सोने चले गए. मां और बेटी कमरे में सो रही थी, तो पति मिरुलाल घर के बरामदे में सो रहा था. दूसरे दिन सुबह 3 बजे जब वह उठी तो देखा कि पति मिरुलाल बिछावन से अलग पड़ा हुआ है और मृत है. इसकी सूचना आस पास के लोगों को देते हुए दूसरे घर में रहने वाले ससुरालवालों को सूचित किया. परिजन पहुंचे और पुलिस को खबर दी.

घटना से पहले पुराने घर पर हुआ था हमला

इधर, घटना की जानकारी के बाद पहुंची मृतक के भाई दशरथ किस्कू, मुन्नालाल किस्कू और बहन पुष्पा किस्कू ने बताया कि 16 अप्रैल की रात को गांव के ही सुखु हांसदा ऊर्फ भेड़ा, मोटू हांसदा, जुगल हांसदा के साथ इनके दामाद उनके घर पहुंचे थे. यहां दशरथ तथा मुन्ना के साथ मारपीट की, घर में तोड़फोड़ की गई. फिर यह धमकी दी थी कि आज किसी न किसी का खून होगा. फर्द बयान में शांति का कहना है कि उसे शक है कि इन्हीं लोगों ने उसके पति की हत्या की.

हुई है हत्या, पूरे मामले की हो रही है पड़ताल : थाना प्रभारी

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो का कहना है कि प्रथम दृष्टया लगाता है कि मिरुलाल की हत्या हुई है. मृतक के गर्दन पर दाग है. अब पूरे मामले की जांच हो रही है जांच के बाद ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

चाईबासा में ट्रिपल मर्डर, पति ने गुस्से में आकर की पत्नी और दो बच्चों की हत्या - Triple murder in Chaibasa

मां की मौत के बाद पिता बेच रहा था जमीन, पुत्र ने लोहे के रॉड से पीट-पीटकर कर डाली हत्या - Son Killed Father In Palamu

मृतक की बयान

गिरिडीह: घर के बरामदे में सो रहे एक आदिवासी युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. घटना मुफस्सिल थाना इलाके के चंदली गांव की है. मृतक इसी गांव का निवासी मिरुलाल किस्कू था. इस मामले को लेकर मृतका की पत्नी शांति बेसरा ने पुलिस को बयान दिया है.

दर्ज फर्द बयान में मृतक की पत्नी शांति ने कहा है कि 16 अप्रैल की शाम 8 बजे दोनों पति पत्नी और एक तीन साल की बेटी खाना खाने के बाद सोने चले गए. मां और बेटी कमरे में सो रही थी, तो पति मिरुलाल घर के बरामदे में सो रहा था. दूसरे दिन सुबह 3 बजे जब वह उठी तो देखा कि पति मिरुलाल बिछावन से अलग पड़ा हुआ है और मृत है. इसकी सूचना आस पास के लोगों को देते हुए दूसरे घर में रहने वाले ससुरालवालों को सूचित किया. परिजन पहुंचे और पुलिस को खबर दी.

घटना से पहले पुराने घर पर हुआ था हमला

इधर, घटना की जानकारी के बाद पहुंची मृतक के भाई दशरथ किस्कू, मुन्नालाल किस्कू और बहन पुष्पा किस्कू ने बताया कि 16 अप्रैल की रात को गांव के ही सुखु हांसदा ऊर्फ भेड़ा, मोटू हांसदा, जुगल हांसदा के साथ इनके दामाद उनके घर पहुंचे थे. यहां दशरथ तथा मुन्ना के साथ मारपीट की, घर में तोड़फोड़ की गई. फिर यह धमकी दी थी कि आज किसी न किसी का खून होगा. फर्द बयान में शांति का कहना है कि उसे शक है कि इन्हीं लोगों ने उसके पति की हत्या की.

हुई है हत्या, पूरे मामले की हो रही है पड़ताल : थाना प्रभारी

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो का कहना है कि प्रथम दृष्टया लगाता है कि मिरुलाल की हत्या हुई है. मृतक के गर्दन पर दाग है. अब पूरे मामले की जांच हो रही है जांच के बाद ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

चाईबासा में ट्रिपल मर्डर, पति ने गुस्से में आकर की पत्नी और दो बच्चों की हत्या - Triple murder in Chaibasa

मां की मौत के बाद पिता बेच रहा था जमीन, पुत्र ने लोहे के रॉड से पीट-पीटकर कर डाली हत्या - Son Killed Father In Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.