धौलपुर. सैपऊ थाना इलाके के तसीमों गांव में स्थित ईंट भट्टे पर काम करने वाले एक मजदूर ने आत्महत्या कर ली. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना कर डेड बॉडी को कब्जे में लिया और सैंपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया.
एएसआई उदयभान सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के तसीमों गांव स्थित ईंट भट्टा पर काम करने वाले श्रमिक की मौत की खबर आई थी. श्रमिक 28 वर्षीय प्रहलाद पुत्र ककलू था जो छत्तीसगढ़ के बलौदा का निवासी था. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डेड बॉडी को कब्जे में लिया है. उन्होंने बताया कि मजदूर विगत तीन साल से अपने परिजनों के साथ ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करता था. गुरुवार रात्रि को अज्ञात कारणों के चलते उसने आत्महत्या कर ली. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर लाश को उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : कोटा में फिर कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या, नीट यूजी की तैयारी कर रहा था यूपी का छात्र - Student suicide
पारिवारिक कलह बताया जा रहा कारण : सूत्रों से मिली जानकारी में प्रारंभिक अनुसंधान में पारिवारिक क्लेश आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है. गुरुवार शाम को मजदूर घर पहुंच गया था. बताया जा रहा है परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद मजदूर ने शराब का सेवन किया था. रात्रि को अचानक घर से गायब हो गया. शुक्रवार सुबह उसके शव को देखकर ग्रामीणों और परिजनों में मातम पसर गया. पुलिस की ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है.