पन्ना: एक मजदूर को हीरा खदान में खुदाई के दौरान गुरुवार को एक चमचमाता हुआ हीरा मिला, जिसको देखकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 5.87 कैरेट के नयाब हीरे की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कराया गया है. जिसे आगामी 4 दिसंबर को कलेक्टरेट भवन मे होने वाली नीलामी में बोली के लिए रखा जाएगा.
खुदाई में किसान को मिला 5.87 कैरेट का हीरा, 20 लाख रुपये है अनुमानित कीमत
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया "ग्राम बिलखुरा निवासी सुरेंद्र सिंह गौड़ ने कृष्णा कल्याणपुर पटी मे उथली हीरा खदान लगाई थी. जिसकी खुदाई में गुरुवार को उसे 5.87 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ. जिसे उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा कराया है. जिसे 4 दिसंबर को कलेक्टरेट भवन में होने वाली हीरा नीलामी में बोली के लिए रखा जाएगा. इस बोली में कुल 81 नग हीरे बोली के लिए रखे जाएंगे जिनका वजन 241.71 कैरेट है. और उनकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ 80 लाख रुपये आंकी गई है."
- किसान का खेत उगल रहा हीरा, तीन महीने में दूसरी बार हुआ मालामाल
- खुलेआम हीरे बेचने लगा था पूरा गांव, रातों-रात खुल गई थी पन्ना के लोगों की किस्मत
बता दें पन्ना देश में उच्च क्वालिटी के हीरो के लिए जाना जाता है. यहां रातों-रात लोगों की किस्मत चमक उठती है और रंक से राजा बना देती है. जिला मुख्यालय पन्ना से करीब 12 किलोमीटर दूर बिलखुरा निवासी मजदूर सुरेंद्र सिंह गौड़ को कृष्णा कल्याणपुर पटी कि उथली हीरा खदान से खुदाई मे 5.87 कैरेट का एक चमचमाता हीरा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
4 दिसंबर से शुरू होने वाली है हीरों की नीलामी
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया, "उन्होंने हीरे को हीरा कार्यालय पन्ना में जमा कर दिया है जिसे आगामी नीलामी 4 दिसंबर से शुरू होने वाली नीलामी में रखा जाएगा. बोली में जो राशि आएगी उसमें से 11.50 प्रतिशत रॉयल्टी काट कर बाकी पैसा किसान को दे दिया जाएगा."