ETV Bharat / state

भट्ठे से ईंट निकलते समय गिरी दीवार, मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत, 3 को सुरक्षित बचाया गया - Maharajganj news - MAHARAJGANJ NEWS

यूपी के महराजगंज में ईंट भट्ठे में बड़ा हादसा हो गया. भट्ठे की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि 3 मजदूरों को चोट आई है.

ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से मजदूर की मौत.
ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से मजदूर की मौत. (Photo Credit: Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 6:59 PM IST

महराजगंज: जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. भट्ठे से ईंट निकलते समय अचानक दीवार गिर गई, जिससे कई मजदूर घायल हो गए. वहीं एक मजदूर की दीवार के मलबे में नीचे दकर मौत हो गई. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. डीएम और एसपी ने घटनास्थल का का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, भिटौली थाना क्षेत्र कमहरिया गांव में शनिवार को ईंट-भट्ठे की दीवार गिर गई है. दीवार गिरने के बाद मलबे में कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए. मलबे में दबे तीन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जबकि जेसीबी की मदद से काफी देर तक मलबा हटाने के एक मजदूर का शव बरामद हुआ. प्रथम दृष्टया भट्ठा संचालक की लापरवाही सामने आई है. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भट्ठा मालिक को हिरासत में ले लिया है.


सदर एसडीएम रेमश कुमार ने बताया की भिटौली थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द गांव में ईंट भट्ठे में दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. घायलों और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की मदद की जा रही है. बता दें कि 10 दिन पूर्व बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नौसगर टोला कर्मही में ईंट भटे की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हुई थी. जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे. बता दें कि महाराजगंज जनपद में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से ईंट-भट्ठा संचालित होते हैं, जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-महराजगंज में ईंट-भट्ठे की दीवार गिरी, झारखंड के तीन मजदूरों की मौत

महराजगंज: जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. भट्ठे से ईंट निकलते समय अचानक दीवार गिर गई, जिससे कई मजदूर घायल हो गए. वहीं एक मजदूर की दीवार के मलबे में नीचे दकर मौत हो गई. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. डीएम और एसपी ने घटनास्थल का का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, भिटौली थाना क्षेत्र कमहरिया गांव में शनिवार को ईंट-भट्ठे की दीवार गिर गई है. दीवार गिरने के बाद मलबे में कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए. मलबे में दबे तीन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जबकि जेसीबी की मदद से काफी देर तक मलबा हटाने के एक मजदूर का शव बरामद हुआ. प्रथम दृष्टया भट्ठा संचालक की लापरवाही सामने आई है. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भट्ठा मालिक को हिरासत में ले लिया है.


सदर एसडीएम रेमश कुमार ने बताया की भिटौली थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द गांव में ईंट भट्ठे में दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. घायलों और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की मदद की जा रही है. बता दें कि 10 दिन पूर्व बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नौसगर टोला कर्मही में ईंट भटे की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हुई थी. जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे. बता दें कि महाराजगंज जनपद में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से ईंट-भट्ठा संचालित होते हैं, जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-महराजगंज में ईंट-भट्ठे की दीवार गिरी, झारखंड के तीन मजदूरों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.