वाराणसी : जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. इलाके में एक निर्माणाधीन होटल के बेसमेंट की खुदाई के समय बुधवार दोपहर मिट्टी का एक बड़ा टुकड़ा भरभराकर गिरने से करीब 11 मजदूर दब गए. फायर ब्रिगेड ऑफिस के सामने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से मजदूरों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, भेलूपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक निर्माणाधीन होटल के बेसमेंट की खुदाई चल रही थी. इस दौरान दोपहर में मिट्टी का एक टुकड़ा गिर गया. मिट्टी के गिरने के दौरान करीब 11 मजदूर दब गए. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से मजदूरों को बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल मजदूरों को तुरंत ट्राॅमा सेंटर भेजा गया, जहां पर बबलू नामक मजदूर को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल मजदूर मुन्नीलाल (45) और प्रकाश (25) गंभीर रूप से घायल हैं.
मजदूरों ने बताया कि मृतक मजदूर बब्लू अदलहाट का रहने वाला है. दो वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी. निर्माणाधीन होटल में काम करने वाले अन्य लोग मिर्जापुर के आसपास के रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलते ही तमाम वीडीए व नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मजदूरों का आरोप है कि मना करने के बाद भी होटल मालिक ने हम लोगों को बेसमेंट में उतार दिया. पुलिस अधिकारी मजदूरों से वार्ता कर रहे हैं.
भेलूपुर थानाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. हम लोग मौके पर पहुंचे हैं. घायलों को तत्काल बीएचयू ट्राॅमा सेंटर भेजा गया है, वहीं मौके पर फोर्स मौजूद है. जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : संभल में कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत गिरी, दो की मौत, 12 मजदूर मलबे से निकाले
यह भी पढ़ें : गुरुग्राम में बिल्डिंग गिरने से दबे मजदूर, दो की मौत और दो घायल