गढ़वा: जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कुछ लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान उमेश रजवार के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि सभी मजदूर काम की तलाश में गुजरात जा रहे थे. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण हमीद खान ने बताया कि सभी मजदूर थे और काम की तलाश में गुजरात जा रहे थे.
मृतक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा कमाने के लिए बाहर जा रहा था लेकिन रास्ते में ऑटो पलट जाने से उसकी मौत हो गई. इस ऑटो में कुल बारह मजदूर सवार थे, जिसमें कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं.
वहीं, प्रखंड प्रमुख के पति प्रेम शंकर दुबे ने बताया कि यहां सरकारी काम नहीं मिल रहा है. मनरेगा योजना का लाभ भी न के बराबर मिल रहा है, जिसके कारण मजदूर रोजगार के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं. वहीं, मजदूर सप्लायर के भाई ने बताया कि ये सभी मजदूर काम करने के लिए बाहर जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें: बोकारो में मिट्टी में दबा मजदूर, दो घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल निकाला बाहर
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में झारखंड के मजदूर की मौत, शव को गांव लाने की सरकार से गुहार