ETV Bharat / state

गुमला में स्कूल की छत गिरी, मलबे से दबकर एक मजदूर की मौत, दो मजदूरों की हालत गंभीर

Roof of school collapsed in Gumla. गुमला में एक दर्दनाक घटना हुई है. पुराने स्कूल भवन की छत गिर गई. जिसके मलबे से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-February-2024/jhc-01-majdur-mawt-gum-10058_03022024183224_0302f_1706965344_1012.jpg
Roof Of School Collapsed In Gumla
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2024, 8:14 PM IST

गुमलाः जिले के पालकोट थाना क्षेत्र की कुलूकेरा पंचायत के सारूबेड़ा चिरोडांड़ गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पुराने भवन को तोड़ने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. काम के दौरान विद्यालय के पुराने भवन का मलबा अचानक भरभरा कर गिर गया. जिसमें तीन मजदूर दब गए. जिसमें से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई है. मृतक जबलुन किंडो चिरोडांड़ गांव का ही निवासी थी.

विद्यालय का पुराना भवन तोड़ने के दौरान हादसाः जानकारी के अनुसार शनिवार को असीम तिर्की , बेलस खाखा और जबलुन किंडो तीनों मजदूर पुराना विद्यालय भवन को गिराने के कार्य में जुटे थे. इसी दौरान विद्यालय के पुराने भवन की छत गिर गई और काम कर रहे तीनों मजदूर मलबे में दब गए. जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गए हैं. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने मलबे में दबे दोनों घायल मजदूरों को निकाला और 108 एंबुलेंस से पालकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया.

घायलों में एक मजदूर की हालत गंभीरः जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर दोनों घायल मजदूरों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. दोनों घायल मजदूरों में से एक की हालत चिंताजनक है. इस कारण उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है.

जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीः उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पालकोट थाना प्रभारी अनिल लिंडा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. साथ ही मृतक मजदूर के शव को लाने के लिए उसके गांव रवाना हो गए हैं.

गुमलाः जिले के पालकोट थाना क्षेत्र की कुलूकेरा पंचायत के सारूबेड़ा चिरोडांड़ गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पुराने भवन को तोड़ने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. काम के दौरान विद्यालय के पुराने भवन का मलबा अचानक भरभरा कर गिर गया. जिसमें तीन मजदूर दब गए. जिसमें से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई है. मृतक जबलुन किंडो चिरोडांड़ गांव का ही निवासी थी.

विद्यालय का पुराना भवन तोड़ने के दौरान हादसाः जानकारी के अनुसार शनिवार को असीम तिर्की , बेलस खाखा और जबलुन किंडो तीनों मजदूर पुराना विद्यालय भवन को गिराने के कार्य में जुटे थे. इसी दौरान विद्यालय के पुराने भवन की छत गिर गई और काम कर रहे तीनों मजदूर मलबे में दब गए. जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गए हैं. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने मलबे में दबे दोनों घायल मजदूरों को निकाला और 108 एंबुलेंस से पालकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया.

घायलों में एक मजदूर की हालत गंभीरः जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर दोनों घायल मजदूरों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. दोनों घायल मजदूरों में से एक की हालत चिंताजनक है. इस कारण उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है.

जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीः उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पालकोट थाना प्रभारी अनिल लिंडा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. साथ ही मृतक मजदूर के शव को लाने के लिए उसके गांव रवाना हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-

गुमला में प्रेमी जोड़े का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका

गुमला में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

गुमला में सड़क हादसे में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.