ETV Bharat / state

कुशीनगर में बिस्तर पर सो रही किशोरी की गला काटकर हत्या, बचाने में पिता लहूलुहान - TEENAGER MURDERED IN KUSHINAGAR

Teenager Murdered in Kushinagar : नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम. पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

कुशीनगर में किशोरी की हत्या.
कुशीनगर में किशोरी की हत्या. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 2:17 PM IST

कुशीनगर : नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौका टोला में शुक्रवार रात 15 वर्षीय किशोरी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. किशोरी अपने पिता के साथ घर पर अकेली थी. इसी दौरान बदमाशों ने हमला कर दिया. किशोरी के बचाने में पिता को भी चोटें आई हैं. पिता के अनुसार हमलावर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे. पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

कुशीनगर में किशोरी की हत्या. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)

मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौका टोला का है. बताया जा रहा कि शुक्रवार रात जयनारायण और उनकी पुत्री प्रिया सिंह (15) घर में अकेले थे. परिवार के अन्य सदस्य छठ पर्व मनाने रिश्तेदारी में गए थे. पिता और पुत्री आसपास ही बिस्तर लगाकर लेटे थे. रात में कुछ नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया और बिस्तर पर प्रिया का गला काटने लगे. सुगबुगाहट सुनकर जयनारायण ने बदमाशों के ललकारा तो उन पर धारदार हथियार से वार कर दिया. बचाव जयनारायण के दोनों हाथ जख्मी हो गए. प्रिया चार संतानों में सबसे छोटी थी और 10वीं कक्षा में पढ़ रही थी. जयनारायण ने गांव के कुछ लोगों पर दुश्मनी के चलते घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

नौरंगिया थाना प्रभारी के अनुसार किशोरी की हत्या के मामले में पिता जयनारायण की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जयनारायण ने गांव के ही कुछ लोगों पर कहासुनी के बाद जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या के बाबत कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा. किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : शराबी पति से छुटाकारा पाने के लिए पत्नी ने ही धारदार हथियार से काट दिया था गला, पुलिस ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें : Murder in Kushinagar: जमीन के विवाद में छोटे भाई की धारदार हथियार से हत्या, पत्नी गंभीर रूप से घायल

कुशीनगर : नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौका टोला में शुक्रवार रात 15 वर्षीय किशोरी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. किशोरी अपने पिता के साथ घर पर अकेली थी. इसी दौरान बदमाशों ने हमला कर दिया. किशोरी के बचाने में पिता को भी चोटें आई हैं. पिता के अनुसार हमलावर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे. पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

कुशीनगर में किशोरी की हत्या. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)

मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौका टोला का है. बताया जा रहा कि शुक्रवार रात जयनारायण और उनकी पुत्री प्रिया सिंह (15) घर में अकेले थे. परिवार के अन्य सदस्य छठ पर्व मनाने रिश्तेदारी में गए थे. पिता और पुत्री आसपास ही बिस्तर लगाकर लेटे थे. रात में कुछ नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया और बिस्तर पर प्रिया का गला काटने लगे. सुगबुगाहट सुनकर जयनारायण ने बदमाशों के ललकारा तो उन पर धारदार हथियार से वार कर दिया. बचाव जयनारायण के दोनों हाथ जख्मी हो गए. प्रिया चार संतानों में सबसे छोटी थी और 10वीं कक्षा में पढ़ रही थी. जयनारायण ने गांव के कुछ लोगों पर दुश्मनी के चलते घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

नौरंगिया थाना प्रभारी के अनुसार किशोरी की हत्या के मामले में पिता जयनारायण की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जयनारायण ने गांव के ही कुछ लोगों पर कहासुनी के बाद जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या के बाबत कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा. किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : शराबी पति से छुटाकारा पाने के लिए पत्नी ने ही धारदार हथियार से काट दिया था गला, पुलिस ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें : Murder in Kushinagar: जमीन के विवाद में छोटे भाई की धारदार हथियार से हत्या, पत्नी गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.