कैथल : लोकसभा चुनाव आने को हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ तय किए गए सीट शेयरिंग फॉर्मूले के बाद मंगलवार को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता को मैदान में उतारने का फैसला लिया है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील गुप्ता अब पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुके हैं. बुधवार को सुशील गुप्ता कैथल पहुंचे और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
धर्मयुद्ध की शुरुआत हुई : कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट की बात की जाए तो इसमें कैथल, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र आते हैं. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील गुप्ता ऐसे में अभी से अपना जनाधार मजबूत करने में जुट गए हैं. सुशील गुप्ता ने कैथल पहुंचने के बाद लोगों से मुलाकात की और बीजेपी पर करारे वार किए. सुशील गुप्ता ने कहा कि कुरुक्षेत्र के अंदर धर्मयुद्ध की शुरुआत हो चुकी है. बीजेपी के भ्रष्टाचार को खत्म करने की लड़ाई शुरू हो चुकी है. हरियाणा में कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है. दिन दहाड़े गोली मारी जा रही है. राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के चलते हरियाणा से व्यापारियों का पलायन हो रहा है. आज हरियाणा में व्यापारी ईडी और सीबीआई से डरे हुए हैं. ऐसे में हरियाणा को इस भय से मुक्त करवाने के लिए टीम इंडिया का गठबंधन किया गया है. शिक्षा के स्कूल बंद होते जा रहे हैं, नए स्कूल नहीं खोले जा रहे हैं. आज हरियाणा के लोगों को 24 घंटे बिजली, पानी और अच्छी शिक्षा की जरूरत है.
"हरियाणा सरकार किसानों पर गोली चलवाती है": आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने इस दौरान दिल्ली सरकार से हरियाणा सरकार की तुलना करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार किसान को अन्नदाता के तौर पर देखती है, जबकि हरियाणा सरकार किसानों पर गोली चलवाती है. वहीं दिल्ली सरकार किसानों की सेवा करती है तो हरियाणा सरकार उन पर डंडे चलवाती है. दिल्ली सरकार दुनिया के बेहतरीन स्कूल बनाती है तो हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कराती है, जिससे बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में मजबूरन पढ़ना पढ़े. दिल्ली सरकार मोहल्ला क्लिनिक बनवाती है तो हरियाणा सरकार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं करवा पा रही है. दिल्ली में फ्री में बिजली मिलती है, जबकि हरियाणा में महंगी बिजली मिलती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूदा सरकार को बदलने की जरूरत है.
"हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो CBI जांच": वहीं राज्य की सियासत में इन दिनों नफे सिंह राठी हत्याकांड गर्माया हुआ है. ऐसे में सुशील गुप्ता ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि राज्य में राजनैतिक हत्याओं की शुरुआत बीजेपी ने कर दी है. नफे सिंह राठी के परिवार ने बीजेपी के पूर्व विधायक पर हत्या का आरोप लगाया है. ऐसे में हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई को जांच करनी चाहिए, ताकि परिवार को न्याय मिल सके.
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता लड़ेंगे लोकसभा का 'रण', AAP ने बनाया उम्मीदवार