ETV Bharat / state

कुंदरकी सपा प्रत्याशी को पुलिस से बहस करना पड़ा महंगा, समर्थकों के साथ हाजी रिजवान पर मुकदमा दर्ज

सपा प्रत्याशी का नोकझोक का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन

ETV Bharat
कुंदरकी से सपा प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 5:33 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 5:43 PM IST

मुरादाबाद: कुंदरकी विधानसभा से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और पुलिस के बीच नोक झोक का एक वीडियो 6 नवंबर से जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो मूंढापांडे थाना के बाहर का बताया जा रहा है. जिसमें हाजी रिजवान कह रहे हैं कि, मुझे जेल में डाल दो आप. बगैर चुनाव के ही भाजपा प्रत्याशी को जीत का सर्टिफिकेट दे दो. पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के खिलाफ मूंढापांडे थाने में दरोगा नरेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें आरोप लगाया गया कि, बीते बुधवार 6 नवंबर को सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक हाजी रिजवान अपने समर्थको को छुड़ाने थाने आए थे. उसी दौरान थाने के सामने पुलिस से उनकी नोक झोक हो गई. इसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने इसी वायरल वीडियो के आधार पर हाजी रिजवान और उनके 10 से 15 समर्थकों के खिलाफ में मामला दर्ज किया है.

सपा प्रत्याशी पर मामला दर्ज (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस की ओर से मामला दर्ज किए जाने पर सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा था. इसीलिए में थाने पर गया था. अगर ऐसा फिर हुआ तो थाने के सामने धरने पर बैठ जाऊंगा. वहीं सपा प्रत्याशी ने गाली देने के आरोपों पर कहा कि, मैने किसी को गाली नहीं दी.

ETV Bharat
सपा कैंडिडेट के खिलाफ एफाईआर दर्ज (Photo Credit; ETV Bharat)

पुलिस की ओर से दर्ज किए गए मुकदमे में हाजी रिजवान पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही, पुलिस को बदनाम करने की नीयत और राजनीतिक लाभ लेने के मकसद से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के आरोप में हाजी रिजवान और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) 2023 की धारा 223, 191(2), 122(1), 132, 221, 352, 351(2) और सूचना प्रौद्योगिकी ( संशोधन) अधिनियम 2008 की 66E की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

सपा कैंडिडेट के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी
सपा कैंडिडेट के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें : वोटबैंक के लिए कांग्रेस-सपा-बसपा नहीं चाहती AMU का अल्पसंख्यक दर्ज हटे, अलीगढ़ में सीएम योगी का विपक्ष पर जमकर प्रहार

मुरादाबाद: कुंदरकी विधानसभा से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और पुलिस के बीच नोक झोक का एक वीडियो 6 नवंबर से जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो मूंढापांडे थाना के बाहर का बताया जा रहा है. जिसमें हाजी रिजवान कह रहे हैं कि, मुझे जेल में डाल दो आप. बगैर चुनाव के ही भाजपा प्रत्याशी को जीत का सर्टिफिकेट दे दो. पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के खिलाफ मूंढापांडे थाने में दरोगा नरेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें आरोप लगाया गया कि, बीते बुधवार 6 नवंबर को सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक हाजी रिजवान अपने समर्थको को छुड़ाने थाने आए थे. उसी दौरान थाने के सामने पुलिस से उनकी नोक झोक हो गई. इसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने इसी वायरल वीडियो के आधार पर हाजी रिजवान और उनके 10 से 15 समर्थकों के खिलाफ में मामला दर्ज किया है.

सपा प्रत्याशी पर मामला दर्ज (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस की ओर से मामला दर्ज किए जाने पर सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा था. इसीलिए में थाने पर गया था. अगर ऐसा फिर हुआ तो थाने के सामने धरने पर बैठ जाऊंगा. वहीं सपा प्रत्याशी ने गाली देने के आरोपों पर कहा कि, मैने किसी को गाली नहीं दी.

ETV Bharat
सपा कैंडिडेट के खिलाफ एफाईआर दर्ज (Photo Credit; ETV Bharat)

पुलिस की ओर से दर्ज किए गए मुकदमे में हाजी रिजवान पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही, पुलिस को बदनाम करने की नीयत और राजनीतिक लाभ लेने के मकसद से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के आरोप में हाजी रिजवान और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) 2023 की धारा 223, 191(2), 122(1), 132, 221, 352, 351(2) और सूचना प्रौद्योगिकी ( संशोधन) अधिनियम 2008 की 66E की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

सपा कैंडिडेट के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी
सपा कैंडिडेट के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें : वोटबैंक के लिए कांग्रेस-सपा-बसपा नहीं चाहती AMU का अल्पसंख्यक दर्ज हटे, अलीगढ़ में सीएम योगी का विपक्ष पर जमकर प्रहार

Last Updated : Nov 9, 2024, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.