मुरादाबाद: कुंदरकी विधानसभा से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और पुलिस के बीच नोक झोक का एक वीडियो 6 नवंबर से जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो मूंढापांडे थाना के बाहर का बताया जा रहा है. जिसमें हाजी रिजवान कह रहे हैं कि, मुझे जेल में डाल दो आप. बगैर चुनाव के ही भाजपा प्रत्याशी को जीत का सर्टिफिकेट दे दो. पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के खिलाफ मूंढापांडे थाने में दरोगा नरेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें आरोप लगाया गया कि, बीते बुधवार 6 नवंबर को सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक हाजी रिजवान अपने समर्थको को छुड़ाने थाने आए थे. उसी दौरान थाने के सामने पुलिस से उनकी नोक झोक हो गई. इसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने इसी वायरल वीडियो के आधार पर हाजी रिजवान और उनके 10 से 15 समर्थकों के खिलाफ में मामला दर्ज किया है.
वहीं वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस की ओर से मामला दर्ज किए जाने पर सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा था. इसीलिए में थाने पर गया था. अगर ऐसा फिर हुआ तो थाने के सामने धरने पर बैठ जाऊंगा. वहीं सपा प्रत्याशी ने गाली देने के आरोपों पर कहा कि, मैने किसी को गाली नहीं दी.
पुलिस की ओर से दर्ज किए गए मुकदमे में हाजी रिजवान पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही, पुलिस को बदनाम करने की नीयत और राजनीतिक लाभ लेने के मकसद से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के आरोप में हाजी रिजवान और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) 2023 की धारा 223, 191(2), 122(1), 132, 221, 352, 351(2) और सूचना प्रौद्योगिकी ( संशोधन) अधिनियम 2008 की 66E की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : वोटबैंक के लिए कांग्रेस-सपा-बसपा नहीं चाहती AMU का अल्पसंख्यक दर्ज हटे, अलीगढ़ में सीएम योगी का विपक्ष पर जमकर प्रहार