बुरहानपुर। सोमवार रात कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक कुणाल चौधरी बुरहानपुर पहुंचे. उन्हें विदर्भ का प्रभारी भी बनाया गया है. वह महाराष्ट्र से होते हुए बुरहानपुर पहुंचे, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा के निवास पर प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित किया. कुणाल चौधरी ने कहा "सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक किसान के बेटे को बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है."
सोयाबीन के एमएसपी का मुद्दा उठाया
नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा असल मुद्दों से भटक गई है. प्रदेश के किसान सोयाबीन के वाजिब दामों के लिए सड़कों पर उतरे हैं. उनके सामने अपनी फसल की लागत निकाल पाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से किसानों की फसल भावान्तर पर खरीदने की मांग की है. वहीं, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ होना है, इस पर कुणाल चौधरी ने चुटकी ली. उनका कहना है "प्रभारी मंत्री सिर्फ उद्घाटन में लगे हैं, पहले भी कई केंद्र खुल चुके हैं. अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं. दवाइयों की किल्लत है. अस्पतालों चूहे मरीजों के पैर कुतर रहे हैं. इसलिए कहता हूं भाजपा असल मुद्दों से भटक गई हैं."
ये खबरें भी पढ़ें... कटनी पर फिर क्यों गरमाई सियासत, जीतू पटवारी को वीडी शर्मा ने सुनाई खरी-खरी एमपी में पद मिलने के इंतजार में कांग्रेसी, करारी हार से भी पार्टी नहीं ले रही सबक |
पावरलूम व्यवसाय को बंद करने की साजिश
कुणाल चौधरी ने पावरलूम व्यवसाय को लेकर भी सरकार को घेरा है. उनका कहना है "पावरलूम सेक्टर में जीएसटी सहित अन्य नियम कायदे लगाकर इस व्यवसाय बंद करने की कोशिश की गई है. भाजपा नेता केवल उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाना जानते हैं." बता दें कि बुरहानपुर पहुंचने से पहले कुणाल चौधरी ने महाराष्ट्र के बुलढाणा के पुलिस स्टेशन में करीब 4 घंटे धरना प्रदर्शन किया. दरअसल, बुलढाणा से शिवसेना शिंदे के विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है, इस बयान के विरोध में कुणाल चौधरी एफआईआर दर्ज करने की जिद पर अड़ गए. गायकवाड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद धरना समाप्त किया गया.