देहरादून: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बैठकों का दौर लगातार जारी है. लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने आज सभी जिला और महानगर अध्यक्षों, लोकसभा क्षेत्र के समन्वयकों, और 2019 के लोकसभा प्रत्याशियों के साथ लगातार बैठकें की.
दोपहर बाद कुमारी शैलजा एआईसीसी, पीएससी, और वरिष्ठ नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की. इसके बाद अनुषांगिक संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान कुमारी शैलजा ने सभी जिला और महानगर अध्यक्षों को निर्देश दिए की पार्टी के सभी संगठनात्मक इकाइयों को आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी जुटना होगा, ताकि लोकसभा चुनावों को मजबूती के साथ लड़ा जा सके.
उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की जिम्मेदारी जिला और महानगर अध्यक्षों के कंधों पर है. इस दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने एआईसीसी की ओर से चलाये जा रहे डोनेट फॉर नेशन और डोनेट फ़ॉर न्याय अभियान पर भी सभी नेताओं से चर्चा की. कुमारी शैलजा ने इन अभियानों के तहत उत्तराखंड राज्य में अभी तक की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा की.
बता दें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. बीते रोज कुमारी शैलजा ने सभी विधायकों, से अलग-अलग मुलाकात करके लोकसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा की थी. पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा चुनाव का समय है ऐसे में सभी लोगों से संपर्क करना आवश्यक है. उन्होंने कहा वह अपने दो दिवसीय दौरे पर सभी विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर रही हैं. उन्होंने कहा चुनाव के लिए आगे भी निरंतर कांग्रेसी नेताओं से बातचीत जारी रहेगी. उन्होंने बताया कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ने जा रही है.