हिसार: सिरसा सांसद कुमारी शैलजा बुधवार को हिसार पहुंची. इस दौरान सांसद ने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. सांसद शैलजा ने जींद यौन शोषण मामले में सरकार से जल्द जांच की मांग की. कुमारी शैलजा ने कहा कि सरकार को मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
जींद यौन शोषण मामले में बोली शैलजा: जींद यौन शोषण मामले में सिरसा लोकसभा से सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि मामले में हरियाणा सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. काफी संवेदनशील मामला है. मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. ऐसे मामले में बहुत कारण होते है. सरकार को निर्दोष पक्ष को इंसान दिलाने का काम करना चाहिए.
प्रदेश मे बीजेपी दस साल हो गए हैं. हम लोगों में सरकार के प्रति आज भी नेगीटीवी है. हम लोगों से जानेंगे कि सरकार किस तरह से बनी. हम लोगों के बीच जाकर जानने का प्रयास करेंगे. आज प्रदेश सरकार की जो कमियां सामने आएगी. हम लोगों की आवाज को बुलंद करते रहेंगे. मंडियों में धान का मुददा है. किसान से मंडियों में नमी की बातें आ रही है. किसानों को आज दिककतें हो रही है. कई राज्यो में चुनाव होने जा रहा हे. वहां आगे काग्रेस पार्टी मजबूत करेंगे. मजबूती के साथ लड़ेंगे. -कुमारी शैलजा, सिरसा सांसद
प्रियंका को पसंद करते हैं लोग: कुमारी शैलजा ने संगठन के सवाल पर कहा कि संगठन को खड़ा करना है. इसमें हमारा हाई कमान फैसला लेगा. प्रियंका को वहां से बहुत ज्यादा वोट मिलेंगे. लोगों की मांग है. लोगो में काफी उत्साह है. प्रियका गांधी काफी ज्यादा वोटों से जीत कर आएंगी. वहां के लोग जैसे राहुल जी को चाहते थे. ठीक वैसे ही प्रिंयका गांधी को बहुत ज्यादा चाहते है.
ये भी पढ़ें: जींद महिला उत्पीड़न के मामले को दबाया जा रहा है: विनेश फोगाट
ये भी पढ़ें: जींद यौन शोषण के आरोपी IPS के तबादले की मांग, हरियाणा महिला आयोग ने सीएम नायब सैनी को लिखा पत्र