यमुनानगर: सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में हाईकमान टिकट वितरण अच्छे से करता है, तो हरियाणा में अच्छी सरकार बनेगी. कुमारी सैलजा ने कहा "हमारी कोशिश होगी कि हम महिलाओं को यूथ को, कुछ नए चेहरे हों, कुछ अनुभवी चेहरे हों, इसके अलावा सारे समीकरण देखने चाहिए, जातीय समुदाय के समीकरण भी हों, हर तरह से एक संतुलन बनाकर टिकटों का वितरण होना चाहिए."
टिकट वितरण पर बोले हुड्डा: विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कुमारी सैलजा के बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "ठीक बात है कि टिकट वितरण अच्छा होना चाहिए, अगर 2019 में भी सही टिकट वितरण हुआ होता तो हरियाणा में हमारी सरकार बन जाती".
कुमारी सैलजा का बीजेपी पर निशाना: बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पांच सीटें लोगों को भ्रमित करने से जीती थी. इसपर कुमारी सैलजा ने कहा कि झूठा और दुष्प्रचार करने में बीजेपी मास्टर है. उन्हीं के जुमलों से परेशान होकर जनता ने कांग्रेस को समर्थन दिया है. इन दिनों हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने प्रदेश वासियों के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. उन्होंने सरपंचों की मांगों पर ई-टेंडरिंग प्रक्रिया में बदलाव किया है.
सरपंचों के मुद्दे पर दी प्रतिक्रिया: इस पर कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने सारा साल सरपंचों को लठ मरवाए. अब चुनाव आ गए तो इस तरह के लॉलीपॉप दिए जा रहे हैं. बीजेपी को वो दिन याद करने चाहिए, जब अपराधी की तरह सरपंचों पर लाठियां बरसाई गई थी.