ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर सैलजा की अपनी ही पार्टी को नसीहत, टिकटों का सही वितरण हुआ, तो जीत पक्की, हुड्डा का पलटवार - Kumari Selja on Ticket Distribution - KUMARI SELJA ON TICKET DISTRIBUTION

Kumari Selja on Ticket Distribution: यमुनानगर में सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने एक बार फिर से टिकट वितरण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकट का वितरण सही तरीके से होना चाहिए. कुमारी सैलजा के बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर 2019 में भी सही टिकट वितरण हुआ होता तो हम जीत जाते.

Kumari Selja on Ticket Distribution
Kumari Selja on Ticket Distribution (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 6, 2024, 1:24 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 5:38 PM IST

टिकट वितरण सही तरीके से हो- कुमारी सैलेजा (Etv Bharat)

यमुनानगर: सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में हाईकमान टिकट वितरण अच्छे से करता है, तो हरियाणा में अच्छी सरकार बनेगी. कुमारी सैलजा ने कहा "हमारी कोशिश होगी कि हम महिलाओं को यूथ को, कुछ नए चेहरे हों, कुछ अनुभवी चेहरे हों, इसके अलावा सारे समीकरण देखने चाहिए, जातीय समुदाय के समीकरण भी हों, हर तरह से एक संतुलन बनाकर टिकटों का वितरण होना चाहिए."

टिकट वितरण पर बोले हुड्डा: विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कुमारी सैलजा के बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "ठीक बात है कि टिकट वितरण अच्छा होना चाहिए, अगर 2019 में भी सही टिकट वितरण हुआ होता तो हरियाणा में हमारी सरकार बन जाती".

टिकट वितरण अच्छा होना चाहिए - भूपेंद्र सिंह हुड्डा (ETV BHARAT)

कुमारी सैलजा का बीजेपी पर निशाना: बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पांच सीटें लोगों को भ्रमित करने से जीती थी. इसपर कुमारी सैलजा ने कहा कि झूठा और दुष्प्रचार करने में बीजेपी मास्टर है. उन्हीं के जुमलों से परेशान होकर जनता ने कांग्रेस को समर्थन दिया है. इन दिनों हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने प्रदेश वासियों के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. उन्होंने सरपंचों की मांगों पर ई-टेंडरिंग प्रक्रिया में बदलाव किया है.

सरपंचों के मुद्दे पर दी प्रतिक्रिया: इस पर कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने सारा साल सरपंचों को लठ मरवाए. अब चुनाव आ गए तो इस तरह के लॉलीपॉप दिए जा रहे हैं. बीजेपी को वो दिन याद करने चाहिए, जब अपराधी की तरह सरपंचों पर लाठियां बरसाई गई थी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा, कुमारी सैलजा के बयान पर बोले- 'टिकटों का वितरण सही तरीके से हुआ' - Bhupinder Hooda on Kumari Selja

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव में क्या कांग्रेस पर भारी पड़ेगी गुटबाजी? - Dispute in Haryana Congress

टिकट वितरण सही तरीके से हो- कुमारी सैलेजा (Etv Bharat)

यमुनानगर: सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में हाईकमान टिकट वितरण अच्छे से करता है, तो हरियाणा में अच्छी सरकार बनेगी. कुमारी सैलजा ने कहा "हमारी कोशिश होगी कि हम महिलाओं को यूथ को, कुछ नए चेहरे हों, कुछ अनुभवी चेहरे हों, इसके अलावा सारे समीकरण देखने चाहिए, जातीय समुदाय के समीकरण भी हों, हर तरह से एक संतुलन बनाकर टिकटों का वितरण होना चाहिए."

टिकट वितरण पर बोले हुड्डा: विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कुमारी सैलजा के बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "ठीक बात है कि टिकट वितरण अच्छा होना चाहिए, अगर 2019 में भी सही टिकट वितरण हुआ होता तो हरियाणा में हमारी सरकार बन जाती".

टिकट वितरण अच्छा होना चाहिए - भूपेंद्र सिंह हुड्डा (ETV BHARAT)

कुमारी सैलजा का बीजेपी पर निशाना: बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पांच सीटें लोगों को भ्रमित करने से जीती थी. इसपर कुमारी सैलजा ने कहा कि झूठा और दुष्प्रचार करने में बीजेपी मास्टर है. उन्हीं के जुमलों से परेशान होकर जनता ने कांग्रेस को समर्थन दिया है. इन दिनों हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने प्रदेश वासियों के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. उन्होंने सरपंचों की मांगों पर ई-टेंडरिंग प्रक्रिया में बदलाव किया है.

सरपंचों के मुद्दे पर दी प्रतिक्रिया: इस पर कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने सारा साल सरपंचों को लठ मरवाए. अब चुनाव आ गए तो इस तरह के लॉलीपॉप दिए जा रहे हैं. बीजेपी को वो दिन याद करने चाहिए, जब अपराधी की तरह सरपंचों पर लाठियां बरसाई गई थी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा, कुमारी सैलजा के बयान पर बोले- 'टिकटों का वितरण सही तरीके से हुआ' - Bhupinder Hooda on Kumari Selja

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव में क्या कांग्रेस पर भारी पड़ेगी गुटबाजी? - Dispute in Haryana Congress

Last Updated : Jul 6, 2024, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.