ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार में जल्द शामिल होंगी कुमारी सैलजा, बोली- जारी रहेगा संघर्ष - Kumari Selja on BJP - KUMARI SELJA ON BJP

Kumari Selja on BJP: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने चुनाव प्रचार से खुद को दूर कर लिया था. चर्चा थी कि वो टिकट वितरण और अपने खिलाफ हो रही अभद्र टिप्पणियों से नाराज हैं. इस मामले पर अब सैलजा का बयान सामने आया है.

Kumari Selja on BJP
Kumari Selja on BJP (Kumari Selja X)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 24, 2024, 7:02 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 9:05 AM IST

चंडीगढ़: बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर कुमारी सैलजा ने प्रतिक्रिया दी है. सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि उनका लक्ष्य हरियाणा में पार्टी को सत्ता में लाना है. वो इस सप्ताह विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगी. बता दें कि सैलजा ने चुनाव प्रचार से खुद को दूर कर लिया था. चर्चा थी कि वो टिकट वितरण और अपने खिलाफ हो रही अभद्र टिप्पणियों से नाराज थी. जिसकी वजह से उन्होंने कांग्रेस के चुनाव अभियान से दूरी बना ली है.

बीजेपी में शामिल होंगी कुमारी सैलजा? अब कुमारी सैलजा ने इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरें अफवाह हैं. वो कांग्रेस में रहेंगी. उनकी रगों में कांग्रेस का खून दौड़ रहा है. सैलजा ने ये भी कहा कि जल्द ही मैं चुनाव प्रचार में शामिल हो जाऊंगी. सीएम पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये फैसला हाई कमान करेगा. उनका संघर्ष जारी रहेगा.

अमित शाह का बीजेपी पर निशाना: इससे पहले सोमवार को हरियाणा के टोहाना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी है. इस पार्टी ने कुमारी सैलजा और अशोक तंवर जैसे दलित नेताओं का अपमान किया है. अमित शाह के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी सैलजा को बीजेपी में आने का ऑफर दिया.

26 सितंबर से चुनाव प्रचार शुरु करेंगी सैलजा: इससे पहले, एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सैलजा 26 सितंबर 2024 को नरवाना में जनसभा को संबोधित करेंगी. जब सैलजा से पूछा गया कि क्या वो अभी भी परेशान हैं, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा "शायद भाजपा अधिक चिंतित है. पार्टी में कई चीजें हैं, लेकिन ये पार्टी के आंतरिक मामले हैं. पार्टी को जिताने के लिए हमने पहले भी लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत की थी.

कांग्रेस की सरकार बनने का दावा: हमने कांग्रेस पार्टी को जमीन पर मजबूत करने, हरियाणा के लोगों और कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ने के लिए काम किया और इस काम को आगे बढ़ाते हुए, हमें अब कांग्रेस की सरकार बनानी है. कुमारी सैलजा ने आखिरी बार 11 सितंबर को पार्टी उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी और शैली चौधरी के समर्थन में प्रचार किया था. दिल्ली में कांग्रेस द्वारा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने के कार्यक्रम में भी सैलजा की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही. अब सैलजा ने साफ कर दिया है कि वो कांग्रेस में ही रहेंगी. बीजेपी में जाने की खबरें अफवाह हैं. उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने का भी दावा किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी की 26 सितंबर को ताबड़तोड़ रैली, इन जिलों में गरजेंगे नेता विपक्ष - Rahul Gandhi Rally in Haryana

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में इन 10 नाराज नेताओं के पास है सत्ता की चाभी! बीजेपी-कांग्रेस दोनों का बढ़ा पारा - Angry Leaders in Haryana Election

चंडीगढ़: बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर कुमारी सैलजा ने प्रतिक्रिया दी है. सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि उनका लक्ष्य हरियाणा में पार्टी को सत्ता में लाना है. वो इस सप्ताह विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगी. बता दें कि सैलजा ने चुनाव प्रचार से खुद को दूर कर लिया था. चर्चा थी कि वो टिकट वितरण और अपने खिलाफ हो रही अभद्र टिप्पणियों से नाराज थी. जिसकी वजह से उन्होंने कांग्रेस के चुनाव अभियान से दूरी बना ली है.

बीजेपी में शामिल होंगी कुमारी सैलजा? अब कुमारी सैलजा ने इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरें अफवाह हैं. वो कांग्रेस में रहेंगी. उनकी रगों में कांग्रेस का खून दौड़ रहा है. सैलजा ने ये भी कहा कि जल्द ही मैं चुनाव प्रचार में शामिल हो जाऊंगी. सीएम पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये फैसला हाई कमान करेगा. उनका संघर्ष जारी रहेगा.

अमित शाह का बीजेपी पर निशाना: इससे पहले सोमवार को हरियाणा के टोहाना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी है. इस पार्टी ने कुमारी सैलजा और अशोक तंवर जैसे दलित नेताओं का अपमान किया है. अमित शाह के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी सैलजा को बीजेपी में आने का ऑफर दिया.

26 सितंबर से चुनाव प्रचार शुरु करेंगी सैलजा: इससे पहले, एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सैलजा 26 सितंबर 2024 को नरवाना में जनसभा को संबोधित करेंगी. जब सैलजा से पूछा गया कि क्या वो अभी भी परेशान हैं, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा "शायद भाजपा अधिक चिंतित है. पार्टी में कई चीजें हैं, लेकिन ये पार्टी के आंतरिक मामले हैं. पार्टी को जिताने के लिए हमने पहले भी लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत की थी.

कांग्रेस की सरकार बनने का दावा: हमने कांग्रेस पार्टी को जमीन पर मजबूत करने, हरियाणा के लोगों और कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ने के लिए काम किया और इस काम को आगे बढ़ाते हुए, हमें अब कांग्रेस की सरकार बनानी है. कुमारी सैलजा ने आखिरी बार 11 सितंबर को पार्टी उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी और शैली चौधरी के समर्थन में प्रचार किया था. दिल्ली में कांग्रेस द्वारा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने के कार्यक्रम में भी सैलजा की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही. अब सैलजा ने साफ कर दिया है कि वो कांग्रेस में ही रहेंगी. बीजेपी में जाने की खबरें अफवाह हैं. उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने का भी दावा किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी की 26 सितंबर को ताबड़तोड़ रैली, इन जिलों में गरजेंगे नेता विपक्ष - Rahul Gandhi Rally in Haryana

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में इन 10 नाराज नेताओं के पास है सत्ता की चाभी! बीजेपी-कांग्रेस दोनों का बढ़ा पारा - Angry Leaders in Haryana Election

Last Updated : Sep 24, 2024, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.