छतरपुर। मशहूर कवि और रामकथा मर्मज्ञ डॉ. कुमार विश्वास बागेश्वर धाम पहुंच गये हैं. वे यहां तीन दिवसीय अपने-अपने राम ऊर्जा-सत्र के लिए बागेश्वर धाम आये हैं. कुमार विश्वास यहां 27,28 और 29 फरवरी को रामकथा सुनाएंगे. यहां पहुंचने पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने डॉ. कुमार विश्वास का जोरदार स्वागत किया. बता दें कि ये रामकथा गढ़ा में होगी जिसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. ऐसा माना जा रहा है कि इस कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचेंगे.
बागेश्वर धाम में महा शिवरात्रि पर सामूहिक विवाह समारोह
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बागेश्वर धाम में महा शिवरात्रि पर एक सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जायेगा. यहां पर 151 बेटियों की शादी बागेश्वर धाम द्वारा अपने खर्चे पर कराई जायेगी. वर-वधू को धाम की ओर से घर के जरूरी समान भी दिए जायेंगे. इसके अलावा यहां पर सभी को बाइक भी दी जायेगी. इस समारोह से पहले बागेश्वर धाम में रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. डॉ. कुमार विश्वास बागेश्वर धाम में तीन दिनों तक राम कथा सुनाएंगे. यहां पहुंचने के बाद कविवर कुमार विश्वास पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ अलग ही अंदाज में देखे गये.
ये भी पढ़ें: कथा सुनाते हुए फूट-फूटकर रोने लगे बाबा बागेश्वर, जानिये क्या है अतीत का रहस्य बाबा बागेश्वर ने दतिया में मां पीतांबरा पीठ के किए दर्शन, धूमावती माई को किया दंडवत प्रणाम |
डॉ. कुमार विश्वास के साथ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वीडियो
बागेश्वर धाम सरकार की ओर से डॉ. कुमार विश्वास के साथ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रमों का वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें कुमार विश्वास गढ़ा पहुंचने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ बागेश्वर धाम में पूजा अर्चना करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बालाजी सरकार की आरती भी की. पहले दिन गढ़ा के बागेश्वर धाम में शाम 4:00 बजे से अपने-अपने राम का आध्यात्मिक सत्र शुरू हुआ जो शाम करीब 7:00 बजे तक चला.