ETV Bharat / state

सिनेमाघरों में धूम मचा रही फिल्म 'धरती म्यर कुमाऊं की', लोगों को पसंद आ रही स्टोरी - FILM DHARTI MYER KUMAUN KI

फिल्म 'धरती म्यर कुमाऊं की' में उत्तराखंड की पीड़ा को दिखाया गया है. जो नौजवानों को संदेश भी देती है.

movie Dharti Myer Kumaun Ki
धरती म्यर कुमाऊं की फिल्म को लोग कर रहे काफी पसंद (Source Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 24, 2024, 10:13 AM IST

हल्द्वानी: पहाड़ की पीड़ा और समस्याओं पर बनी फिल्म 'धरती म्यर कुमाऊं की' इन दोनों उत्तराखंड के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. फिल्म के डायरेक्टर जयश्रीकिशन नौटियाल हल्द्वानी पहुंचे, जहां हल्दूचौड़ स्थित मल्टीप्लेक्स सिनेमा घर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी ये फिल्म पहाड़ की समस्याओं पर आधारित है. फिल्म रोजगार व स्वास्थ्य समस्याओं को उजागर करती है.

सिनेमाघरों धूम मचा रही कुमाऊंनी फिल्म: फिल्म डायरेक्टर जयश्रीकिशन नौटियाल ने बताया कि फिल्म उत्तराखंड के नौजवानों को संदेश भी देती है कि हम कहीं और किसी भी मुकाम पर पहुंच जाए, लेकिन हमें अपने पैतृक क्षेत्र से हमेशा जुड़ाव रखना चाहिए और हर संभव उसके विकास के बारे में सोचना चाहिए. जयश्रीकिशन नौटियाल ने बताया कि कम बजट की उनकी फिल्म 'धरती म्यर कुमाऊं की' इस समय हल्दूचौड़, रामनगर, रुद्रपुर और काशीपुर के मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में चल रही है और जल्द ही इसे कुमाऊं के साथ साथ पूरे उत्तराखंड के सिनेमाघरों में देखा जा सकता है.

कुमाऊंनी फिल्म सिनेमाघरों में मचा रही धूम (Video-ETV Bharat)

फिल्म को लोग कर रहे काफी पसंद: फिल्म 'धरती म्यर कुमाऊं की' में पहाड़ की स्वास्थ्य सेवाओं खासकर महिलाओं को प्रसव के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क की व्यवस्था ना होने के कारण लाने लेजाने में आने वाली समस्या को उजागर किया गया है. वहीं दर्शक भी इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म की कहानी से काफी शिक्षाप्रद जानकारी दी गई है. पूरी फिल्म कुमाऊंनी भाषा में बनाई गई है. देवभूमि फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म को बनाया गया है. कुमाऊंनी फिल्म 'धरती म्यर कुमाऊं की' की पटकथा काफी अच्छी है.
पढ़ें-प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में पहुंचे फिल्म एक्टर सुधीर पांडे, कलाकारों और शूटिंग को लेकर दिए ये सुझाव

हल्द्वानी: पहाड़ की पीड़ा और समस्याओं पर बनी फिल्म 'धरती म्यर कुमाऊं की' इन दोनों उत्तराखंड के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. फिल्म के डायरेक्टर जयश्रीकिशन नौटियाल हल्द्वानी पहुंचे, जहां हल्दूचौड़ स्थित मल्टीप्लेक्स सिनेमा घर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी ये फिल्म पहाड़ की समस्याओं पर आधारित है. फिल्म रोजगार व स्वास्थ्य समस्याओं को उजागर करती है.

सिनेमाघरों धूम मचा रही कुमाऊंनी फिल्म: फिल्म डायरेक्टर जयश्रीकिशन नौटियाल ने बताया कि फिल्म उत्तराखंड के नौजवानों को संदेश भी देती है कि हम कहीं और किसी भी मुकाम पर पहुंच जाए, लेकिन हमें अपने पैतृक क्षेत्र से हमेशा जुड़ाव रखना चाहिए और हर संभव उसके विकास के बारे में सोचना चाहिए. जयश्रीकिशन नौटियाल ने बताया कि कम बजट की उनकी फिल्म 'धरती म्यर कुमाऊं की' इस समय हल्दूचौड़, रामनगर, रुद्रपुर और काशीपुर के मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में चल रही है और जल्द ही इसे कुमाऊं के साथ साथ पूरे उत्तराखंड के सिनेमाघरों में देखा जा सकता है.

कुमाऊंनी फिल्म सिनेमाघरों में मचा रही धूम (Video-ETV Bharat)

फिल्म को लोग कर रहे काफी पसंद: फिल्म 'धरती म्यर कुमाऊं की' में पहाड़ की स्वास्थ्य सेवाओं खासकर महिलाओं को प्रसव के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क की व्यवस्था ना होने के कारण लाने लेजाने में आने वाली समस्या को उजागर किया गया है. वहीं दर्शक भी इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म की कहानी से काफी शिक्षाप्रद जानकारी दी गई है. पूरी फिल्म कुमाऊंनी भाषा में बनाई गई है. देवभूमि फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म को बनाया गया है. कुमाऊंनी फिल्म 'धरती म्यर कुमाऊं की' की पटकथा काफी अच्छी है.
पढ़ें-प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में पहुंचे फिल्म एक्टर सुधीर पांडे, कलाकारों और शूटिंग को लेकर दिए ये सुझाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.