ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पहुंचे चंपावत के दूरस्थ जनजातीय क्षेत्र खिरद्वारी, विकास कार्य जांचे, सबसे बुजुर्ग दंपति से की बात - Raji Tribal Area Khirdwari

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 20, 2024, 9:46 AM IST

Updated : May 20, 2024, 1:01 PM IST

Commissioner Deepak Rawat on visit to Raji tribal area Khirdwari कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत चंपावत के जनजातीय क्षेत्र खिरद्वारी पहुंचे. कुमाऊं कमिश्नर ने यहां गांव के सबसे बुजुर्ग दंपति से बातचीत की. उनसे गांव वासियों को मिल रही सुख-सुविधाओं के बारे में पूछा. कमिश्नर ने सरकारी विकास कार्यों का धरातल पर जायजा लिया. जो विकास कार्य गतिमान हैं, उन्हें पूरा करने के लिए तेजी लाने के निर्देश दिए. कुमाऊं कमिश्नर को अपने बीच पाकर लोग खुश नजर आए.

DEEPAK RAWAT KHIRDWARI TRIBAL AREA
मंडलायुक्त दीपक रावत का चंपावत दौरा (Photo- Information Department Champawat)
कमिश्नर दीपक रावत पहुंचे जनजातीय क्षेत्र खिरद्वारी (Video- Information Department Champawat)

चंपावत: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत हमेशा से अपनी अलग कार्यशाली के लिए जाने जाते रहे हैं. कुमाऊं कमिश्नर इस बार चंपावत जनपद के दूरस्थ क्षेत्र खिरद्वारी जनजाति के बीच पहुंचे. उनकी जीवन शैली देखी और हालचाल जाना. जनजाति के लोग कुमाऊं कमिश्नर को अपने बीच देख अचरज में पड़ गए.

Raji Tribal Area Khirdwari
कुमाऊं कमिश्नर ने चंपावत के दूरस्थ राजी जनजातीय क्षेत्र का दौरा किया (Photo- Information Department Champawat)

चंपावत के दौरे पर रहे दीपक रावत: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने चंपावत जनपद के एकमात्र राजी जनजाति गांव खिरद्वारी का जिलाधिकारी नवनीत पांडे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय, खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के घर-घर जाकर हाल जाना व उनकी समस्याएं सुनीं. साथ ही जूनियर हाईस्कूल में ग्राम पंचायत पोथ के खिरद्वारी सहित लोडीयालसेरा, फुरक्याझाला, कोटकेंद्री के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं.

चंपावत के दूरस्थ गांव खिरद्वारी में मंडलायुक्त: गांव के भ्रमण के दौरान आयुक्त कुमाऊं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण कर बच्चों से बातचीत की गई. इस दौरान उन्होंने गांव के सबसे बुजुर्ग दंपति के घर जाकर उनके साथ बैठकर उनसे बातचीत करते हुए उनकी बोली भाषा, इतिहास व जीवन शैली के बारे में जानकारी ली. भ्रमण के दौरान आयुक्त ने कहा कि इस गांव की हर एक समस्या का नियत समय पर समाधान करते हुए इन्हें समाज की मुख्य धारा में ले जाने का कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में आयुक्त ने मुख्य तौर पर सड़क सुविधा, गांव में हाईस्कूल खोले जाने, ग्रिड से विद्युतीकरण कराए जाने, एएनएम की नियमित तैनाती किए जाने की गांव वालों की मांग व समस्या पर संबंधित विभागों से की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए.

Raji Tribal Area Khirdwari
कमिश्नर दीपक रावत राजी जनजातीय क्षेत्र खिरद्वारी में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति से बात करते हुए (Photo- Information Department Champawat)

दीपक रावत ने खिरद्वारी के विकास का लिया जायजा: उन्होंने कहा कि 35 परिवारों के इस राजी जनजाति वाले गांव खिरद्वारी में वर्तमान में सभी के आधार कार्ड बने हैं. पूरे परिवारों को नियमित सस्ते गल्ले की दुकान से खाद्यान्न मिल रहा है. गांव में सभी परिवारों को पीएम आवास आवंटित हैं. वर्तमान में लगभग 12 प्रधानमंत्री आवासों (पक्के) का निर्माण किया जा रहा है. नलकूप विभाग द्वारा नियमित पंपिंग योजना से सिंचाई सुविधा दी जा रही है. जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर में नल में पानी आ रहा है. मंडलायुक्त दीपक रावत ने घर-घर जाकर इसका निरीक्षण भी किया.

मंडलायुक्त ने जांची सारी सुविधाएं: गांव की आंगनबाड़ी में 12, राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 18 तथा जूनियर हाई स्कूल में 12 बच्चे अध्यनरत हैं. शत प्रतिशत बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जा रहा है. पशुपालन, उद्यान एवं कृषि आदि विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है. गांव में 35 में से 05 परिवारों को सोलर लाइट की सुविधा दी गई है. 30 परिवारों हेतु सोलर लाइट स्वीकृति मिल गई है. शीघ्र ही इन घरों में भी सोलर लाइट लग जाएगी. 7 बच्चे जिनके आधार न होने के कारण छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल रहा था, उनके आधार कार्ड बन गए हैं. अब बैंक खाता खोले जाने की कार्रवाई गतिमान है.

ग्राम प्रधान ने दी पूरी रिपोर्ट: यह सभी जानकारी ग्राम प्रधान सचिन सिंह तथा ग्रामीणों द्वारा मंडलायुक्त दीपक रावत को दी गई. इसके अतिरिक्त ग्रामीण व ग्राम प्रधान द्वारा सड़क सहित अन्य समस्याएं भी रखी गईं. जिस पर मौके पर ही इस संबंध में की जा रही कार्रवाई के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गई. खिरद्वारी तक सड़क निर्माण के संबंध में पीएमजीएसवाई के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि चूका से नदी किनारे खिरद्वारी तक सड़क निर्माण कुल 9 किलोमीटर का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है. समरेखन का कार्य पूर्ण हो गया है. पेड़ों के छपान की कार्रवाई गतिमान है.

Raji Tribal Area Khirdwari
दीपक रावत ने स्कूली बच्चों से भी वार्तालाप किया (Photo- Information Department Champawat)

पुल और सड़क निर्माण में तेजी लाने के निर्देश: गांव में ग्रिड से विद्युतीकरण के संबंध में अधिशासी अभियंता यूपीसीएल द्वारा अवगत कराया गया कि खिरद्वारी सहित क्षेत्र के अन्य कुल चार गांवों में विद्युतीकरण हेतु 78 लाख का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है, जिस पर कार्रवाई गतिमान है. नदी में झूला पुल निर्माण के संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया कि लाधिया नदी में 400 मीटर स्पान के झूलापुल के निर्माण हेतु 56 लाख का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है. खंड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि गांव में अभी तक कोई महिला स्वयं सहायता समूह का गठन नहीं किया गया था. इस वर्ष गठन कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. मंडल आयुक्त ने कहा कि महिलाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ें.

नियमित स्वास्थ्य कैंप लगाने को कहा: उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गांव में नियमित स्वास्थ्य कैंप लगाने के निर्देश दिए. कोट केंद्री में पेयजल टंकी के निर्माण के बाद भी उससे जल संयोजन न दिए जाने की ग्रामीणों की समस्या पर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता पेयजल विभाग को शीघ्र ही पेयजल टैंक से ग्रामीणों को जल संयोजन देने के निर्देश दिए. साथ ही उरेडा विभाग को शीघ्र ही गांव में 30 सोलर लाइट लगाए जाने, बैंक में बच्चों के खाते शीघ्र खोले जाने के निर्देश दिए ताकि उन्हें छात्रव्रत्ति का लाभ मिल सके. इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि गांव में 62 लाख रुपए की लागत से बहुद्देशीय भवन का निर्माण प्रस्तावित है. आयुक्त ने उद्यान विभाग को गांव में पॉलीहाउस वितरण करने के साथ मौन पालन को बढ़ाने के निर्देश दिए.

ईको पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी: यूपीसीएल को गांव में लगाई गई सोलर स्ट्रीट लाइट की बैटरी जो खराब हो गई हैं, उन्हें तुरंत बदलने, वन विभाग को गांव में सुअर रोधी दीवार का निर्माण करने के निर्देश दिए. भ्रमण के दौरान आयुक्त ने चूका एवं सीम के मध्य टनकपुर- जौलजीबी मार्ग में 55 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 690 स्पान मोटर पुल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया, जिसका निर्माण जुलाई 2025 तक होना है. इस दौरान आयुक्त ने टनकपुर- जौलजीबी मोटर मार्ग का भी निरीक्षण किया. उन्होंने आमदा के तोक भूगांव तथा ब्यूरी में ईको पर्यटक गतिविधि बढ़ाए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए.
ये भी पढ़ें: 'हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊंलां...' आईएएस दीपक रावत का गाना छाया, मतदान को लेकर किया जागरूक

कमिश्नर दीपक रावत पहुंचे जनजातीय क्षेत्र खिरद्वारी (Video- Information Department Champawat)

चंपावत: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत हमेशा से अपनी अलग कार्यशाली के लिए जाने जाते रहे हैं. कुमाऊं कमिश्नर इस बार चंपावत जनपद के दूरस्थ क्षेत्र खिरद्वारी जनजाति के बीच पहुंचे. उनकी जीवन शैली देखी और हालचाल जाना. जनजाति के लोग कुमाऊं कमिश्नर को अपने बीच देख अचरज में पड़ गए.

Raji Tribal Area Khirdwari
कुमाऊं कमिश्नर ने चंपावत के दूरस्थ राजी जनजातीय क्षेत्र का दौरा किया (Photo- Information Department Champawat)

चंपावत के दौरे पर रहे दीपक रावत: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने चंपावत जनपद के एकमात्र राजी जनजाति गांव खिरद्वारी का जिलाधिकारी नवनीत पांडे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय, खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के घर-घर जाकर हाल जाना व उनकी समस्याएं सुनीं. साथ ही जूनियर हाईस्कूल में ग्राम पंचायत पोथ के खिरद्वारी सहित लोडीयालसेरा, फुरक्याझाला, कोटकेंद्री के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं.

चंपावत के दूरस्थ गांव खिरद्वारी में मंडलायुक्त: गांव के भ्रमण के दौरान आयुक्त कुमाऊं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण कर बच्चों से बातचीत की गई. इस दौरान उन्होंने गांव के सबसे बुजुर्ग दंपति के घर जाकर उनके साथ बैठकर उनसे बातचीत करते हुए उनकी बोली भाषा, इतिहास व जीवन शैली के बारे में जानकारी ली. भ्रमण के दौरान आयुक्त ने कहा कि इस गांव की हर एक समस्या का नियत समय पर समाधान करते हुए इन्हें समाज की मुख्य धारा में ले जाने का कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में आयुक्त ने मुख्य तौर पर सड़क सुविधा, गांव में हाईस्कूल खोले जाने, ग्रिड से विद्युतीकरण कराए जाने, एएनएम की नियमित तैनाती किए जाने की गांव वालों की मांग व समस्या पर संबंधित विभागों से की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए.

Raji Tribal Area Khirdwari
कमिश्नर दीपक रावत राजी जनजातीय क्षेत्र खिरद्वारी में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति से बात करते हुए (Photo- Information Department Champawat)

दीपक रावत ने खिरद्वारी के विकास का लिया जायजा: उन्होंने कहा कि 35 परिवारों के इस राजी जनजाति वाले गांव खिरद्वारी में वर्तमान में सभी के आधार कार्ड बने हैं. पूरे परिवारों को नियमित सस्ते गल्ले की दुकान से खाद्यान्न मिल रहा है. गांव में सभी परिवारों को पीएम आवास आवंटित हैं. वर्तमान में लगभग 12 प्रधानमंत्री आवासों (पक्के) का निर्माण किया जा रहा है. नलकूप विभाग द्वारा नियमित पंपिंग योजना से सिंचाई सुविधा दी जा रही है. जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर में नल में पानी आ रहा है. मंडलायुक्त दीपक रावत ने घर-घर जाकर इसका निरीक्षण भी किया.

मंडलायुक्त ने जांची सारी सुविधाएं: गांव की आंगनबाड़ी में 12, राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 18 तथा जूनियर हाई स्कूल में 12 बच्चे अध्यनरत हैं. शत प्रतिशत बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जा रहा है. पशुपालन, उद्यान एवं कृषि आदि विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है. गांव में 35 में से 05 परिवारों को सोलर लाइट की सुविधा दी गई है. 30 परिवारों हेतु सोलर लाइट स्वीकृति मिल गई है. शीघ्र ही इन घरों में भी सोलर लाइट लग जाएगी. 7 बच्चे जिनके आधार न होने के कारण छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल रहा था, उनके आधार कार्ड बन गए हैं. अब बैंक खाता खोले जाने की कार्रवाई गतिमान है.

ग्राम प्रधान ने दी पूरी रिपोर्ट: यह सभी जानकारी ग्राम प्रधान सचिन सिंह तथा ग्रामीणों द्वारा मंडलायुक्त दीपक रावत को दी गई. इसके अतिरिक्त ग्रामीण व ग्राम प्रधान द्वारा सड़क सहित अन्य समस्याएं भी रखी गईं. जिस पर मौके पर ही इस संबंध में की जा रही कार्रवाई के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गई. खिरद्वारी तक सड़क निर्माण के संबंध में पीएमजीएसवाई के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि चूका से नदी किनारे खिरद्वारी तक सड़क निर्माण कुल 9 किलोमीटर का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है. समरेखन का कार्य पूर्ण हो गया है. पेड़ों के छपान की कार्रवाई गतिमान है.

Raji Tribal Area Khirdwari
दीपक रावत ने स्कूली बच्चों से भी वार्तालाप किया (Photo- Information Department Champawat)

पुल और सड़क निर्माण में तेजी लाने के निर्देश: गांव में ग्रिड से विद्युतीकरण के संबंध में अधिशासी अभियंता यूपीसीएल द्वारा अवगत कराया गया कि खिरद्वारी सहित क्षेत्र के अन्य कुल चार गांवों में विद्युतीकरण हेतु 78 लाख का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है, जिस पर कार्रवाई गतिमान है. नदी में झूला पुल निर्माण के संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया कि लाधिया नदी में 400 मीटर स्पान के झूलापुल के निर्माण हेतु 56 लाख का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है. खंड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि गांव में अभी तक कोई महिला स्वयं सहायता समूह का गठन नहीं किया गया था. इस वर्ष गठन कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. मंडल आयुक्त ने कहा कि महिलाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ें.

नियमित स्वास्थ्य कैंप लगाने को कहा: उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गांव में नियमित स्वास्थ्य कैंप लगाने के निर्देश दिए. कोट केंद्री में पेयजल टंकी के निर्माण के बाद भी उससे जल संयोजन न दिए जाने की ग्रामीणों की समस्या पर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता पेयजल विभाग को शीघ्र ही पेयजल टैंक से ग्रामीणों को जल संयोजन देने के निर्देश दिए. साथ ही उरेडा विभाग को शीघ्र ही गांव में 30 सोलर लाइट लगाए जाने, बैंक में बच्चों के खाते शीघ्र खोले जाने के निर्देश दिए ताकि उन्हें छात्रव्रत्ति का लाभ मिल सके. इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि गांव में 62 लाख रुपए की लागत से बहुद्देशीय भवन का निर्माण प्रस्तावित है. आयुक्त ने उद्यान विभाग को गांव में पॉलीहाउस वितरण करने के साथ मौन पालन को बढ़ाने के निर्देश दिए.

ईको पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी: यूपीसीएल को गांव में लगाई गई सोलर स्ट्रीट लाइट की बैटरी जो खराब हो गई हैं, उन्हें तुरंत बदलने, वन विभाग को गांव में सुअर रोधी दीवार का निर्माण करने के निर्देश दिए. भ्रमण के दौरान आयुक्त ने चूका एवं सीम के मध्य टनकपुर- जौलजीबी मार्ग में 55 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 690 स्पान मोटर पुल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया, जिसका निर्माण जुलाई 2025 तक होना है. इस दौरान आयुक्त ने टनकपुर- जौलजीबी मोटर मार्ग का भी निरीक्षण किया. उन्होंने आमदा के तोक भूगांव तथा ब्यूरी में ईको पर्यटक गतिविधि बढ़ाए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए.
ये भी पढ़ें: 'हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊंलां...' आईएएस दीपक रावत का गाना छाया, मतदान को लेकर किया जागरूक

Last Updated : May 20, 2024, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.