ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अवैध पेंट बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, मालिक के खिलाफ केस होगा दर्ज

Raid in paint manufacturing factory हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज छापेमारी की है. फैक्ट्री में अवैध रूप से पेंट बनाया जा रहा था. कमिश्नर ने फैक्ट्री को सील और फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2024, 7:13 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 8:22 PM IST

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अवैध पेंट बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत हमेशा अपने बेहतर कार्यशैली और छापेमारी के लिए जाने जाते हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने रामपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी की और फैक्ट्री को सील कर दिया. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में अवैध रूप से दीवार पर करने वाले पेंट बनाए जा रहे थे. फिलहाल पूरे मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.

फैक्ट्री में बनाया जा रहा था अवैध रूप से पेंट: कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम में कुछ लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि रिहायशी इलाके में एक अवैध फैक्ट्री चल रही है. शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की गई, तो शिकायत सही पाई गई. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री स्वामी द्वारा डिटर्जेंट पाउडर और साबुन बनाने के नाम पर फैक्ट्री लगाई गई थी, लेकिन उसमें अवैध रूप से पेंट बनाने का काम चल रहा था. फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ भी रखे गए हैं, लेकिन फैक्ट्री मालिक के पास अग्निशमन विभाग का कोई लाइसेंस नहीं है.

ये भी पढ़ें: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बेस अस्पताल में मारा छापा, गेट पर ताला लगा देखा तो लगाई जबरदस्त फटकार

फैक्ट्री मालिक के खिलाफ दर्ज होगा केस: कमिश्नर ने कहा कि फैक्ट्री के अंदर एक्सपायरी ब्रांडेड कंपनियों के पेंट को लाकर उसकी अवैध तरीके से छोटी पैकिंग की जा रही थी. जांच में पता चला कि फैक्ट्री में भारी मात्रा में तेजाब भी रखा हुआ है. साथ ही फैक्ट्री द्वारा माल बिक्री और खरीद में जीएसटी की चोरी भी की गई है. जिससे जीएसटी विभाग और अग्निशमन विभाग को बुलाकर फैक्ट्री स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अग्निशमन विभाग को निर्देशित किया है कि फैक्ट्री से बरामद किए गए ज्वलनशील पदार्थ को सुरक्षित जगह पर रखा जाए.
ये भी पढ़ें: कुमाऊं कमिश्नर ने गोदाम पर मारा छापा, 50 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन की बरामद

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अवैध पेंट बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत हमेशा अपने बेहतर कार्यशैली और छापेमारी के लिए जाने जाते हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने रामपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी की और फैक्ट्री को सील कर दिया. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में अवैध रूप से दीवार पर करने वाले पेंट बनाए जा रहे थे. फिलहाल पूरे मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.

फैक्ट्री में बनाया जा रहा था अवैध रूप से पेंट: कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम में कुछ लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि रिहायशी इलाके में एक अवैध फैक्ट्री चल रही है. शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की गई, तो शिकायत सही पाई गई. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री स्वामी द्वारा डिटर्जेंट पाउडर और साबुन बनाने के नाम पर फैक्ट्री लगाई गई थी, लेकिन उसमें अवैध रूप से पेंट बनाने का काम चल रहा था. फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ भी रखे गए हैं, लेकिन फैक्ट्री मालिक के पास अग्निशमन विभाग का कोई लाइसेंस नहीं है.

ये भी पढ़ें: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बेस अस्पताल में मारा छापा, गेट पर ताला लगा देखा तो लगाई जबरदस्त फटकार

फैक्ट्री मालिक के खिलाफ दर्ज होगा केस: कमिश्नर ने कहा कि फैक्ट्री के अंदर एक्सपायरी ब्रांडेड कंपनियों के पेंट को लाकर उसकी अवैध तरीके से छोटी पैकिंग की जा रही थी. जांच में पता चला कि फैक्ट्री में भारी मात्रा में तेजाब भी रखा हुआ है. साथ ही फैक्ट्री द्वारा माल बिक्री और खरीद में जीएसटी की चोरी भी की गई है. जिससे जीएसटी विभाग और अग्निशमन विभाग को बुलाकर फैक्ट्री स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अग्निशमन विभाग को निर्देशित किया है कि फैक्ट्री से बरामद किए गए ज्वलनशील पदार्थ को सुरक्षित जगह पर रखा जाए.
ये भी पढ़ें: कुमाऊं कमिश्नर ने गोदाम पर मारा छापा, 50 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन की बरामद

Last Updated : Jan 27, 2024, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.