ETV Bharat / state

एक्शन में कमिश्नर दीपक रावत, राजकीय प्रजनन उद्यान भीमताल में मारा छापा, आउटलेट को किया सील

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने राजकीय प्रजनन उद्यान भीमताल का निरीक्षण किया है. उन्होंने उद्यान विभाग के आउटलेट को सील करने के निर्देश दिए.

STATE BREEDING GARDEN BHIMTAL
एक्शन में कुमाऊं आयुक्त दीपक राव (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 24, 2024, 10:10 PM IST

नैनीताल: कुमाऊं आयुक्त व मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने राजकीय प्रजनन उद्यान भीमताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई प्रकार की गड़बड़ियां पाई गई, जिससे आयुक्त ने परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत संचालित आउटलेट को सील करने के निर्देश दिए. साथ ही कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

निरीक्षण के दौरान मिलीं गड़बड़ियां: बता दें कि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को शिकायत मिल रही थी कि किसानों को मिलने वाला बीज गुणवत्तापूर्ण नहीं है, जिससे आज कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने राजकीय प्रजनन उद्यान भीमताल का निरीक्षण किया और मटर बीज की पैकेजिंग के बारे में जानकारी ली. इसी बीच बार कोड स्कैन ना होने, कट्टो की आपूर्ति 20 किलोग्राम और बीज प्रमाणीकरण सहित कई अन्य खामिया पाई गई. दरअसल उद्यान विभाग को 20 किलोग्राम के मुताबिक बीजों की आपूर्ति करनी थी, जबकि मौके पर 40 किलो की पैकेजिंग पाई गई.

आयुक्त दीपक रावत ने राजकीय प्रजनन उद्यान भीमताल का निरीक्षण किया (video-ETV Bharat)

भीमताल के आउटलेट को सील करने के निर्देश: साथ ही बीजों की आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन उनके प्रमाणीकरण की पुष्टि नहीं मिली. वहीं, जब विभाग से उचित जवाब मांगा गया, तो विभाग की तरफ से उचित जवाब नहीं दिया गया, जिससे आयुक्त ने राजकीय प्रजनन उद्यान भीमताल के आउटलेट को सील करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उद्यान विभाग और भेषज विभाग द्वारा पूरे दस्तावेज नहीं मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा और जल्द ही पूरी रिपोर्ट देने को कहा है.

गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के निर्देश: आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसानों को फसलों का बीज गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से वितरित किया जाए. इसी के दृष्टिगत उनके द्वारा भीमताल स्थित उद्यान विभाग के परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत संचालित हो रहे आउटलेट का निरीक्षण किया गया है, जिसमें कई प्रकार की खामियां मिली हैं. जिसके बाद उन्होंने उक्त आउटलेट को सील करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस संबंध में किसान को गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से फसलों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-

नैनीताल: कुमाऊं आयुक्त व मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने राजकीय प्रजनन उद्यान भीमताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई प्रकार की गड़बड़ियां पाई गई, जिससे आयुक्त ने परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत संचालित आउटलेट को सील करने के निर्देश दिए. साथ ही कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

निरीक्षण के दौरान मिलीं गड़बड़ियां: बता दें कि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को शिकायत मिल रही थी कि किसानों को मिलने वाला बीज गुणवत्तापूर्ण नहीं है, जिससे आज कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने राजकीय प्रजनन उद्यान भीमताल का निरीक्षण किया और मटर बीज की पैकेजिंग के बारे में जानकारी ली. इसी बीच बार कोड स्कैन ना होने, कट्टो की आपूर्ति 20 किलोग्राम और बीज प्रमाणीकरण सहित कई अन्य खामिया पाई गई. दरअसल उद्यान विभाग को 20 किलोग्राम के मुताबिक बीजों की आपूर्ति करनी थी, जबकि मौके पर 40 किलो की पैकेजिंग पाई गई.

आयुक्त दीपक रावत ने राजकीय प्रजनन उद्यान भीमताल का निरीक्षण किया (video-ETV Bharat)

भीमताल के आउटलेट को सील करने के निर्देश: साथ ही बीजों की आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन उनके प्रमाणीकरण की पुष्टि नहीं मिली. वहीं, जब विभाग से उचित जवाब मांगा गया, तो विभाग की तरफ से उचित जवाब नहीं दिया गया, जिससे आयुक्त ने राजकीय प्रजनन उद्यान भीमताल के आउटलेट को सील करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उद्यान विभाग और भेषज विभाग द्वारा पूरे दस्तावेज नहीं मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा और जल्द ही पूरी रिपोर्ट देने को कहा है.

गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के निर्देश: आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसानों को फसलों का बीज गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से वितरित किया जाए. इसी के दृष्टिगत उनके द्वारा भीमताल स्थित उद्यान विभाग के परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत संचालित हो रहे आउटलेट का निरीक्षण किया गया है, जिसमें कई प्रकार की खामियां मिली हैं. जिसके बाद उन्होंने उक्त आउटलेट को सील करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस संबंध में किसान को गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से फसलों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.