ETV Bharat / state

एक्शन में फिर दिखे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डायलिसिस सेंटर में मारा छापा, अधिकारियों को लगाई फटकार - Kumaon Commissioner Deepak Rawat - KUMAON COMMISSIONER DEEPAK RAWAT

Kumaon Commissioner Deepak Rawat कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने बेस अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित डायलिसिस सेंटर का जायजा लिया, तभी अनियमिताएं पाए जाने पर उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों की क्लास लगाई.

kumaon commissioner deepak rawat
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 2, 2024, 5:41 PM IST

एक्शन में फिर दिखे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (video-ETV Bharat)

हल्द्वानी: बेस अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित डायलिसिस सेंटर में काफी दिनों से मिल रही शिकायतों के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत निरीक्षण करने पहुंचे. इसी बीच उन्होंने डायलिसिस सेंटर में मिल रही अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही जल्द से जल्द व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए.

दीपक रावत बोले अस्पताल में भारी अनियमिताएं: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि 70 मरीजों का रोजाना डायलिसिस होता है और हालात इतने खराब हैं कि मरीज के लिए एक बेड तक उपलब्ध नहीं है. मरीज को बेड की बजाय गत्तों पर लेटाकर डायलिसिस किया जा रहा है. लिहाजा उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि व्यवस्थाओं को तत्काल सुधार लिया जाए और संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीजी हेल्थ को रिपोर्ट करने करें.

सीएमएस को डॉक्टरों पर निगरानी रखने के निर्देश: दीपक रावत ने सीएमएस से कहा कि डायलिसिस सेंटर का एक महीने का सीसीटीवी फुटेज निकाल उसकी जांच करें कि यहां पर डॉक्टर रोज आते हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान केवल एक डॉक्टर ही मौजूद था, जबकि यहां पर दो डॉक्टरों की तैनाती है. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को रोजाना डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

बाजपुर एसडीएम ऑफिस में भी दीपक रावत ने मारा था छापा: बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत तेज- तर्रार अफसर के रूप में जाने जाते हैं. वह आए दिन छापेमारी करते हुए अधिकारियों की क्लास लगाते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बाजपुर एसडीएम ऑफिस और प्राइवेट फिटनेस सेंटर पर छापा मारा था.

ये भी पढ़ें-

एक्शन में फिर दिखे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (video-ETV Bharat)

हल्द्वानी: बेस अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित डायलिसिस सेंटर में काफी दिनों से मिल रही शिकायतों के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत निरीक्षण करने पहुंचे. इसी बीच उन्होंने डायलिसिस सेंटर में मिल रही अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही जल्द से जल्द व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए.

दीपक रावत बोले अस्पताल में भारी अनियमिताएं: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि 70 मरीजों का रोजाना डायलिसिस होता है और हालात इतने खराब हैं कि मरीज के लिए एक बेड तक उपलब्ध नहीं है. मरीज को बेड की बजाय गत्तों पर लेटाकर डायलिसिस किया जा रहा है. लिहाजा उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि व्यवस्थाओं को तत्काल सुधार लिया जाए और संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीजी हेल्थ को रिपोर्ट करने करें.

सीएमएस को डॉक्टरों पर निगरानी रखने के निर्देश: दीपक रावत ने सीएमएस से कहा कि डायलिसिस सेंटर का एक महीने का सीसीटीवी फुटेज निकाल उसकी जांच करें कि यहां पर डॉक्टर रोज आते हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान केवल एक डॉक्टर ही मौजूद था, जबकि यहां पर दो डॉक्टरों की तैनाती है. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को रोजाना डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

बाजपुर एसडीएम ऑफिस में भी दीपक रावत ने मारा था छापा: बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत तेज- तर्रार अफसर के रूप में जाने जाते हैं. वह आए दिन छापेमारी करते हुए अधिकारियों की क्लास लगाते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बाजपुर एसडीएम ऑफिस और प्राइवेट फिटनेस सेंटर पर छापा मारा था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.