ETV Bharat / state

बस ड्राइवर को रिवॉल्वर दिखाने वाले पर्यटक की बढ़ेगी मुश्किलें, कुल्लू पुलिस रवाना हुई पंजाब - Punjab Tourist Show Revolver

Kullu Police Left For Punjab In Search of Accused Tourist: कुल्लू जिले के मणिकर्ण में बस ड्राइवर को रिवॉल्वर दिखाने वाले पंजाबी पर्यटक की अब मुश्किलें बढ़ने वाली है. कुल्लू पुलिस ने आरोपी पर्यटक के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही कुल्लू पुलिस की टीम आरोपी की तलाश के लिए पंजाब रवाना हो गई है.

रिवाल्वर दिखाने वाले पंजाबी पर्यटक की बढ़ेगी मुश्किलें
रिवाल्वर दिखाने वाले पंजाबी पर्यटक की बढ़ेगी मुश्किलें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 4:43 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 6:51 PM IST

मणिकर्ण में पंजाब के पर्यटक ने दिखाई रिवॉल्वर (VIRAL VIDEO)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पंजाब से आए पर्यटकों की दबंगई और हुड़दंग के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिन भी कुल्लू जिले के मणिकर्ण में पंजाब से आए सैलानी और स्थानीय बस चालक की किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद पर्यटक ने रिवॉल्वर निकाल ली. अब मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है. कुल्लू पुलिस पंजाब से आई इनोवा गाड़ी से आए आरोपी पर्यटक की तलाश के लिए पंजाब रवाना हो गई है. वहां ये पुलिस टीम रिवॉल्वर दिखाने वाले आरोपी पर्यटक से पूछताछ करेगी.

मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने थाना में केस दर्ज कर लिया है. वहीं, पंजाब रवाना हुई टीम आरोपी पर्यटक से भी इस बात की पूछताछ करेगी कि जो रिवॉल्वर उसके द्वारा दिखाई गई थी, उसका लाइसेंस उसके पास है या वह अवैध रूप से रिवॉल्वर लेकर हिमाचल में घूम रहा था.

एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने इस बारे में जानकारी दी. एसपी ने कहा, "मणिकर्ण में बीते दिन पंजाब से आए एक सैलानी ने निजी बस चालक को रिवॉल्वर दिखाकर डराया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. ऐसे में अब पुलिस द्वारा वीडियो बनाने वाले लोगों के भी बयान लिए जाएंगे और मौके पर जो लोग थे, उनसे भी इस मामले की पूछताछ की जा रही है. मामले में आरोपी पर्यटक जितेंद्र के खिलाफ पुलिस थाना सदर कुल्लू में धारा 25 भारतीय शस्त्र अधिनियम और धारा 504, 506 के अंतर्गत मामला कर लिया गया है".

एसपी ने बताया कि इस तरह की हरकतें करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. गौरतलब है कि मणिकर्ण में गलु पुल के पास बीते दिन दोपहर करीब 12:31 बजे दिन एक प्राइवेट बस (HP 66A 7756) कुल्लू से मणिकर्ण की तरफ आ रही थी. उसी समय एक इनोवा कार (PB 31Y 9990) मणिकर्ण से कुल्लू की तरफ आई. जब बस चालक ने कार चालक को कार थोड़ा पीछे हटाने को कहा, तो इनोवा ड्राइवर जितेंद्र सिंह ने बस ड्राइवर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी.

वहीं, इस दौरान बस कंडक्टर ने भी जितेंद्र सिंह से इनोवा कार पीछे करने का आग्रह किया. लेकिन कार पीछे करने की जगह ड्राइवर इनोवा कार से बाहर निकला और अपने हाथ में रिवॉल्वर लेकर बस ड्राइवर की खिड़की के पास पहुंचा और बस चालक को रिवॉल्वर दिखाकर मारने की धमकियां देने लगा. जानकारी के अनुसार यह आरोपी पर्यटक पंजाब के गांव बोखाल बुध लमसा का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में पर्यटक और बस चालक में हुई तकरार, पंजाब से आए सैलानी ने निकाल ली रिवॉल्वर

मणिकर्ण में पंजाब के पर्यटक ने दिखाई रिवॉल्वर (VIRAL VIDEO)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पंजाब से आए पर्यटकों की दबंगई और हुड़दंग के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिन भी कुल्लू जिले के मणिकर्ण में पंजाब से आए सैलानी और स्थानीय बस चालक की किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद पर्यटक ने रिवॉल्वर निकाल ली. अब मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है. कुल्लू पुलिस पंजाब से आई इनोवा गाड़ी से आए आरोपी पर्यटक की तलाश के लिए पंजाब रवाना हो गई है. वहां ये पुलिस टीम रिवॉल्वर दिखाने वाले आरोपी पर्यटक से पूछताछ करेगी.

मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने थाना में केस दर्ज कर लिया है. वहीं, पंजाब रवाना हुई टीम आरोपी पर्यटक से भी इस बात की पूछताछ करेगी कि जो रिवॉल्वर उसके द्वारा दिखाई गई थी, उसका लाइसेंस उसके पास है या वह अवैध रूप से रिवॉल्वर लेकर हिमाचल में घूम रहा था.

एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने इस बारे में जानकारी दी. एसपी ने कहा, "मणिकर्ण में बीते दिन पंजाब से आए एक सैलानी ने निजी बस चालक को रिवॉल्वर दिखाकर डराया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. ऐसे में अब पुलिस द्वारा वीडियो बनाने वाले लोगों के भी बयान लिए जाएंगे और मौके पर जो लोग थे, उनसे भी इस मामले की पूछताछ की जा रही है. मामले में आरोपी पर्यटक जितेंद्र के खिलाफ पुलिस थाना सदर कुल्लू में धारा 25 भारतीय शस्त्र अधिनियम और धारा 504, 506 के अंतर्गत मामला कर लिया गया है".

एसपी ने बताया कि इस तरह की हरकतें करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. गौरतलब है कि मणिकर्ण में गलु पुल के पास बीते दिन दोपहर करीब 12:31 बजे दिन एक प्राइवेट बस (HP 66A 7756) कुल्लू से मणिकर्ण की तरफ आ रही थी. उसी समय एक इनोवा कार (PB 31Y 9990) मणिकर्ण से कुल्लू की तरफ आई. जब बस चालक ने कार चालक को कार थोड़ा पीछे हटाने को कहा, तो इनोवा ड्राइवर जितेंद्र सिंह ने बस ड्राइवर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी.

वहीं, इस दौरान बस कंडक्टर ने भी जितेंद्र सिंह से इनोवा कार पीछे करने का आग्रह किया. लेकिन कार पीछे करने की जगह ड्राइवर इनोवा कार से बाहर निकला और अपने हाथ में रिवॉल्वर लेकर बस ड्राइवर की खिड़की के पास पहुंचा और बस चालक को रिवॉल्वर दिखाकर मारने की धमकियां देने लगा. जानकारी के अनुसार यह आरोपी पर्यटक पंजाब के गांव बोखाल बुध लमसा का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में पर्यटक और बस चालक में हुई तकरार, पंजाब से आए सैलानी ने निकाल ली रिवॉल्वर

Last Updated : Jun 26, 2024, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.