कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में पुलिस अवैध नशे पर रोक लगाने के लिए लगातार जागरूकता और चेकिंग अभियान चलाती रहती है. इसके बावजूद नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. कुल्लू पुलिस ने चेकिंग के दौरान आनी में एक बस से चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है.
जिला कुल्लू के उप मंडल आनी में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान निजी बस से एक आरोपी को 1 किलो 140 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है. आरोपी हरियाणा का रहने वाला है. आनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम जब आनी उपमंडल के दोगला पुल के समीप वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान उन्होंने एक निजी बस को भी जांच के लिए रोका.
पुलिस की टीम जब बस के भीतर गई तो अंदर बैठा एक व्यक्ति घबरा गया. जिस पर पुलिस को उस व्यक्ति की गतिविधियों पर शक हुआ. पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अब उसे अदालत में पेश किया जा रहा है. आरोपी की पहचान महावीर के रूप में हुई है. जो हरियाणा राज्य के सोनीपत का रहने वाला है.
आनी पुलिस की टीम ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने कहा, आरोपी से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस खरीद कर लाया था और आगे किसे बचने के लिए जा रहा था? जिला कुल्लू में अन्य नशा तस्करों पर भी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. ताकि जिला कुल्लू में नशे के कारोबार को खत्म किया जा सके.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में व्यक्ति को किया किडनैप, स्टांप पेपर पर लिखवाया कुछ ऐसा, 75 हजार रुपये ऑनलाइन करवाए ट्रांसफर