कुल्लू: जिला कुल्लू के डोभी में रविवार को हुए पैराग्लाइडिंग हादसा मामले में पर्यटन विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए पायलट और ऑपरेटर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों को अपनी हिरासत में लिया गया है. वहीं, कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पैराग्लाइडिंग उड़ान के दौरान पायलट ने कथित तौर पर नशा किया हुआ था. ऐसे में अब पुलिस द्वारा पायलट का मेडिकल भी करवाया गया है और सैंपल रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब मंडी भेजे गए हैं. ऐसे में अब रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा कि पायलट ने कहीं नशा तो नहीं किया था और इसी कारण से महिला की मौत हुई हो. पैराग्लाइडर का आरोपी पायलट राहुल सिंह जिला कांगड़ा व ऑपरेटर घनश्याम नेगी कुल्लू का रहने वाला है.
"पैराग्लाइडिंग हादसे के दौरान वीडियो भी बनाई जा रही थी, लेकिन वह वीडियो अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाई है. इस दुर्घटना के बाद पायलट द्वारा कैमरे को छुपा दिया गया है और पुलिस अब कमरे की तलाशी ले रही है. कैमरे में की गई रिकॉर्डिंग से इस बात का भी पता चल जाएगा कि आखिर किन कारणों के चलते यह हादसा हुआ है." - सुनयना शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू
तेलंगाना की महिला पर्यटक की मौत: गौरतलब है कि 11 फरवरी को कुल्लू जिले में पैराग्लाइडिंग के दौरान 26 वर्षीय पर्यटक की मौत हो गई. मृतका का नाम नव्या था और वह तेलंगाना की रहने वाली थी. पैराग्लाइडिंग के दौरन एक घर की छत पर गिरने से महिला पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा पतलीकूहल के पास डोभी पैराग्लाइडिंग साइट में हुआ था. हादसे का कारण कुल्लू पुलिस द्वारा सेफ्टी बेल्ट का खुलना बताया गया है. जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू सुनयना शर्मा ने बताया कि यह भी पता चला है कि पायलट ने ठीक ढंग से सेफ्टी बेल्ट नहीं बांधी थी. जिसके चलते उड़ान के दो मिनट बाद ही महिला की सेफ्टी बेल्ट खुल गई और महिला नीचे जा गिरी.
"डोभी साइट में हुए पैराग्लाइडिंग हादसे को लेकर पर्यटन विभाग ने पायलट और ऑपरेटर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है. जांच के दौरान अगर हादसे का कारण लापरवाही पाई गई तो दोनों का लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा." - सुनयना शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू