कुल्लू: जिला कुल्लू के पतलीकूहल के पास ब्यास नदी में 13 अगस्त को 22 साल की युवती का शव पुलिस ने बरामद किया था. वहीं, अब मृतका के पिता ने मनाली पुलिस की कार्य प्रणाली पर असंतोष जताया है. उन्होंने पुलिस से मांग रखी है कि जिस होटल में पहले उनकी बेटी अपने दोस्तों के साथ ठहरी थी, उस होटल के मैनेजर के साथ भी सख्ती से पूछताछ की जाए. हालांकि मनाली पुलिस द्वारा इस मामले में होटल के मैनेजर को भी हिरासत में लिया गया है.
सीसीटीवी फुटेज गायब
मृतका के पिता ने बताया कि जब उनके रिश्तेदारों और गांव वालों ने होटल मैनेजर से सीसीटीवी फुटेज के बारे में बात की तो होटल मैनेजर ने बताया कि यहां पर बिजली नहीं है, लेकिन उन्हें लगता है कि जानबूझकर सीसीटीवी फुटेज को डिलीट किया गया है. ऐसे में मनाली पुलिस को चाहिए कि वह आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज को भी चेक करें.
मौत के कारणों का नहीं चला पता
मृतक युवती के पिता ने बताया, "मेरी बेटी एक होटल में रही और पुलिस वाले 5 किलोमीटर के दायरे में भी उसे तलाश नहीं पाए. अब मेरी बेटी का शव बरामद हुआ है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किन कारणों के चलते उसकी मौत हुई है. ऐसे में पुलिस को चाहिए कि वह जल्द से जल्द इस मामले में सख्त कार्रवाई करे."
वहीं, एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन का कहना है, "पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और होटल मैनेजर से भी पूछताछ की जा रही है. फोरेंसिक की रिपोर्ट पर जल्द आ जाएगी और उसके बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा."
ये भी पढ़ें: दोस्तों ने ही ब्यास नदी में फेंक दी थी युवती, मौत से पहले होटल में ठहरे थे तीनों