कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की गड़सा घाटी के माहून गांव में बीते दिनों गोकशी का मामला सामने आया है. वहीं, गोकशी मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से कोर्ट ने इन आरोपियों को चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं, अब पुलिस टीम आगामी कार्रवाई में जुट गई है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन पुलिस थाना भुंतर में पशु के प्रति क्रूरता और गोवध का मामला सामने आने पर केस दर्ज थाना हुआ था. मामले में पुलिस थाना भुंतर की टीम ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए 6 आरोपी को पकड़ लिया. वहीं, गोकशी की खबर क्षेत्र में फैलते ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया. वहीं, आज मौके पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची. डॉग स्क्वायड की मदद से गोवंश के अवशेष को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार ये सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मजदूरी का काम कर रहे थे. मामले में आज पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को 4 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.
पुलिस की टीम इस मामले की छानबीन में जुट गई है और फॉरेंसिक की टीम भी इस केस में काम कर रही है:- एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन
ये भी पढ़ें: कुल्लू में गोकशी का मामला: गांव में डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पहुंची पुलिस, मिले अवशेष