नई दिल्ली: एनडीएमसी के सदस्य रहे कुलजीत चहल को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस तरह नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कार्यकाल के बाद नए चेयरमैन के साथ ही चार गैर अधिकारिक सदस्यों की नियुक्ति हो गई है. केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अंडमान निकोबार दीप समूह से स्थानांतरित होकर आए आईएएस केशव चंद्रा को चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है तो वहीं NDMC के पिछले कार्यकाल में सदस्य रहे कुलजीत चहल को पदोन्नत करते हुए उन्हें उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
चहल की पदोन्नति के पीछे किस का हाथ?
बता दें कि कुलजीत चहल की पदोन्नति के पीछे काउंसिल की बैठक में जनहित के मुद्दे उठाने के साथ ही पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती देना कारण बताया जा रहा है. चहल ने काउंसिल की बैठक में कई बार ऐसी स्थिति पैदा कर दी थी कि सीएम रहते हुए भी केजरीवाल को बैठक छोड़कर जाना पड़ा था. कई मौकों पर कुलजीत चहल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए नजर भी आए थे.
दिल्ली भाजपा में तीन बार महासचिव रह चुके चहल
आईएएस अधिकारी केशव चंद्रा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि चार गैर-आधिकारिक सदस्य कुलजीत चहल, अनिल वाल्मीकि, सरिता तोमर और दिनेश प्रताप सिंह हैं. चहल दिल्ली भाजपा में तीन बार महासचिव रह चुके हैं और पिछली एनडीएमसी समिति में सदस्य थे. 17 सितंबर को अधिसूचना जारी होने के बाद केंद्र सरकार ने नई एनडीएमसी कमेटी का गठन किया. हालांकि, 13 सदस्यीय कमेटी में से केवल सात पदों पर ही नामांकन या नियुक्तियां की गईं.
ये भी पढ़ें: