कुचामन सिटी. राजस्थान के कुचामन शहर के मेगा हाईवे काला भाटा की ढाणी में हुए भीषण सड़क हादसे में एक की जान चली गई, वहीं दो युवक घायल हो गए. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत कुचामन राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जिनका राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. अस्पताल में घायलों के परिजन और मिलनेवाले पहुंचने के कारण भीड़ लग गई.
दरअसल, मेगा हाईवे पर काला भाटा की ढाणी में विधायक विजय सिंह चौधरी के निवास के पास बनी सरकारी स्कूल के ठीक सामने मुख्य हाईवे पर बने बड़े स्पीड ब्रेकर की वजह से ये हादसा हुआ. थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि डीडवाना के ढिगाल गांव निवासी दो दोस्त महिपाल राजपूत व श्यामसिंह राजपूत किसी काम से अपने गांव ढिगाल-तोषिणा से कुचामन आ रहे थे. तेज गति से आ रही उनकी कार हाईवे पर अचानक ब्रेकर आ जाने से अनियंत्रित होकर हवा में उछल गई और सामने से आ रही कार से जा टकराई.
पढ़ें : कार-बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, बाइक के उड़े परखच्चे - 2 Bike Riders Died In Accident
गनीमत रही कि सामने वाली कार में परबतसर से सीकर जा रहे शिवराज चौधरी व उनका परिवार इस हादसे में बाल-बाल बच गया, लेकिन महिपाल सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ढिगाल (डीडवाना) की इस हादसे में जान चली गई. वहीं, गाड़ी चला रहे श्यामसिंह राजपूत पुत्र राजेन्द्रसिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ढिगाल (डीडवाना) घायल हो गया. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि दोनों गाड़ियों के चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.