ETV Bharat / state

Lawrence Gang : रोहित गोदरा की धमकी से कुचामनसिटी में हड़कंप, एक साथ तीन व्यापारियों ने कराया मामला दर्ज - CRIME IN KUCHAMAN

राजस्थान के कुचामन में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी का मामला. मांगी दो व पांच करोड़ की फिरौती. तीन व्यापारियों ने कराया मामला दर्ज.

Lawrence Gang
लॉरेंस के गुर्गे रोहित गोदरा की धमकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2024, 7:23 PM IST

कुचामनसिटी: डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामनसिटी के 5 व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रोहित गोदारा द्वारा फिरौती के लिए कॉल पर धमकाने का मामला सामने आया है, जिससे पूरे शहर में हड़कप मंच गया. इस मामले में रविवार को तीन व्यापारियों ने एक साथ मामला दर्ज कराया. वहीं, पुलिस की टीम जांच में जुट गई है.

वहीं, पुलिस उपाधीक्षक अरविंद बिश्नोई ने बताया कि फिरौती मांगने वाले मामले में तीन अलग-अलग मामले रविवार दर्ज किए गए हैं. मामले की गहराई से जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा. मामले को लेकर अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं.

पढ़ें : कुचामन के व्यापारी को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी, 2 दिन का दिया टाइम, पीड़ित ने दी शिकायत

दरअसल, कुचामनसिटी के पांच व्यक्तियों को गैंगस्टर रोहित गोदरा के नाम से धमकी भरे कॉल और मैसेज भेजकर दो व पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला दर्ज हुआ है. आरोपी वीरेंद्र व रोहित ने जान से मारने की धमकी देते हुए वॉट्सअप कॉल और ऑडियो संदेश भेजे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

'दो दिन में कर दो पैसे का इंतजाम', वॉयस रिकॉर्डिंग भी आई सामने : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में सामने आया कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को व्यापारीयों के व्हाट्सएप नंबर पर एक विदेशी नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को रोहित गोदारा व वीरेन्द्र बताया और व्यापारियों से रुपये की डिमांड की. कॉल करने वाले ने कहा कि 2 दिन में पैसे की व्यवस्था कर दो.

इसके बाद एक वॉयस रिकॉर्डिंग का मैसेज भी आया, जिसमें कहा गया, "मैं लॉरेंस गैंग से रोहित गोदारा बोल रहा हूं, अगर दो दिन के अंदर-अंदर पैसों का इंतजाम नहीं किया तो जान को खतरा हो सकता है." वॉयस मैसेज में गोदारा ने यह भी कहा कि अगर आप हमारा सपोर्ट करोगे, तो हम भी आपका सपोर्ट करेंगे. बता दें कि शहर में पिछले तीन दिनों से कुछ लोगों के पास फिरौती मांगने का कॉल और मैसेज आ रहे हैं.

कुचामनसिटी: डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामनसिटी के 5 व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रोहित गोदारा द्वारा फिरौती के लिए कॉल पर धमकाने का मामला सामने आया है, जिससे पूरे शहर में हड़कप मंच गया. इस मामले में रविवार को तीन व्यापारियों ने एक साथ मामला दर्ज कराया. वहीं, पुलिस की टीम जांच में जुट गई है.

वहीं, पुलिस उपाधीक्षक अरविंद बिश्नोई ने बताया कि फिरौती मांगने वाले मामले में तीन अलग-अलग मामले रविवार दर्ज किए गए हैं. मामले की गहराई से जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा. मामले को लेकर अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं.

पढ़ें : कुचामन के व्यापारी को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी, 2 दिन का दिया टाइम, पीड़ित ने दी शिकायत

दरअसल, कुचामनसिटी के पांच व्यक्तियों को गैंगस्टर रोहित गोदरा के नाम से धमकी भरे कॉल और मैसेज भेजकर दो व पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला दर्ज हुआ है. आरोपी वीरेंद्र व रोहित ने जान से मारने की धमकी देते हुए वॉट्सअप कॉल और ऑडियो संदेश भेजे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

'दो दिन में कर दो पैसे का इंतजाम', वॉयस रिकॉर्डिंग भी आई सामने : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में सामने आया कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को व्यापारीयों के व्हाट्सएप नंबर पर एक विदेशी नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को रोहित गोदारा व वीरेन्द्र बताया और व्यापारियों से रुपये की डिमांड की. कॉल करने वाले ने कहा कि 2 दिन में पैसे की व्यवस्था कर दो.

इसके बाद एक वॉयस रिकॉर्डिंग का मैसेज भी आया, जिसमें कहा गया, "मैं लॉरेंस गैंग से रोहित गोदारा बोल रहा हूं, अगर दो दिन के अंदर-अंदर पैसों का इंतजाम नहीं किया तो जान को खतरा हो सकता है." वॉयस मैसेज में गोदारा ने यह भी कहा कि अगर आप हमारा सपोर्ट करोगे, तो हम भी आपका सपोर्ट करेंगे. बता दें कि शहर में पिछले तीन दिनों से कुछ लोगों के पास फिरौती मांगने का कॉल और मैसेज आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.