रायपुर : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को ट्रेनी महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर देश भर के लोग भारी गुस्से में है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए अलग से कानून बनाने की केंद्र सरकार से अपील की है.
डॉक्टरों के लिए अलग कानून की मांग : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि, "आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में पिछले सप्ताह जूनियर डॉक्टर के साथ अनाचारा और हत्या की घटना से देश में जूनियर डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज के छात्र उत्तेजित हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर घटना की निंदा करता है. हम यह मांग करते हैं कि लगातार पूरे देश के अस्पतालों में असामाजिक तत्वों के हमले हो रहे हैं, उसके लिए अलग से कानून बनाया जाए."
"लगातार डॉक्टरों के विरोध की स्थिति के बाद भी केंद्र सरकार अलग से कानून बनाने में हिचक रही है. इसके कारण इमरजेंसी सेवाएं बार-बार प्रभावित होती है. पिछले दिनों हुई हड़तालों और अप्रिय स्थितियों के कारण सरकार इसमें संज्ञान लेने में विफल हुई है. हम इसकी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि पूरे देश में अस्पतालों परिषद के लिए अलग से कानून बनाए जाए, ताकि सभी डॉक्टर और जो स्वास्थ्य कर्मी हैं, वह सुरक्षा की स्थिति में अपना काम कर सकें." - डॉ राकेश गुप्ता, अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को एक जूनियर महिला डॉक्टर से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पूरे देश में इस जघन्य हत्याकांड का विरोध किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल और दिल्ली समेत कई राज्यों में डॉक्टरों ने हड़ताल कर दिया है. लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में मेडिकल एसोशिएशन ने इस मामले में चिंता जाहिर की है और डॉक्टरों से अलग कानून बनाने की मांग की है.