लातेहार: सरकार के द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर तमाम प्रकार की योजनाएं बनाई जा रही है और करोड़ों रुपए खर्च भी किए जा रहे हैं. परंतु योजनाओं का लाभ पर्यटकों को मिल पा रहा है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग नहीं होने से योजनाएं अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पा रही है. लातेहार के नेतरहाट में इसी प्रकार का मामला देखने को मिल रहा है.
यहां करोड़ों रुपए खर्च कर कोयल व्यू पार्क का निर्माण किया गया है, परंतु पार्क निर्माण हुए 6 माह से अधिक बीत जाने के बाद भी आज तक पार्क में पर्यटकों की नो एंट्री है. दरअसल, नेतरहाट झारखंड का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माना जाता है. पूरी तरह प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण नेतरहाट में प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. इनमें झारखंड के अलावे देश के दूसरे राज्यों के पर्यटक भी नेतरहाट की प्राकृतिक खूबसूरती का दीदार करने आते हैं.
पर्यटकों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए सरकार के द्वारा नेतरहाट में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं. इसी क्रम में पर्यटन विभाग के द्वारा नेतरहाट के कोयल व्यू प्वाइंट पर एक भव्य पार्क का निर्माण कराया गया है. पार्क के निर्माण कार्य पूर्ण हुए 6 महीना से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आज तक इस कोयल व्यू पार्क को आम पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया है. जिस कारण नेतरहाट आने वाले पर्यटक कोयल व्यू पार्क का दीदार करने से वंचित रह जा रहे हैं.
नेतरहाट आए एक पर्यटक हिमांशु कुमार ने बताया कि कोयल व्यू साइट काफी खूबसूरत है. दो-तीन वर्ष पहले तक यहां पर्यटकों की भीड़ लगती थी. वे लोग भी जब यहां आते हैं तो कोयल व्यू पहुंचकर प्राकृतिक खूबसूरती को जरूर देखते थे. परंतु पार्क निर्माण हो जाने के बाद कोयल व्यू का संपूर्ण नजारा पार्क में जाने के बाद ही दिख सकता है. उन्होंने बताया कि 6 महीने पहले भी वे जब नेतरहाट आए थे तो पार्क पूरी तरह बनकर तैयार रहने के बाद भी पर्यटकों को पार्क में जाने नहीं दिया जा रहा था. उन्हें लगा था कि इस बार पार्क खुल गया होगा. परंतु 6 महीने के बाद भी स्थिति वही है.
ऐसे कैसे होगा पर्यटन का विकास?
बंगाल से आए पर्यटक साधन पाल ने पार्क बंद रहने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब पर्यटक पार्क में जा ही नहीं सकते हैं तो फिर ऐसे पार्क के निर्माण से क्या फायदा होगा? उन्होंने कहा कि देश के दूसरे पर्यटक स्थलों में सरकार के द्वारा पर्यटकों को कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. परंतु यहां इस प्रकार की सुविधा का अभाव दिखता है.
स्थानीय लोगों में भी नाराजगी
पार्क निर्माण होने के बाद भी पर्यटकों के लिए नहीं खोले जाने से स्थानीय लोगों में भी नाराजगी देखी गई है. स्थानीय निवासी जीतन किसान ने कहा कि कोयल व्यू पार्क के अलावे डैम के नजदीक भी एक बड़ा पार्क बनाया गया है, परंतु दोनों पार्क में ना तो पर्यटक जा सकते हैं और नहीं स्थानीय लोग. उन्होंने कहा कि यदि पार्क को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता तो नेतरहाट में पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होती, जिसे स्थानीय लोगों को बेहतर आमदनी भी होती.
स्थानीय प्रशासन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं
इस संबंध में स्थानीय प्रशासन के द्वारा कुछ भी बताने में असमर्थता जताई जाती है. पार्क का निर्माण सीधे पर्यटन विभाग के द्वारा कराई गई है. इसलिए स्थानीय प्रशासन इस संबंध में कुछ भी बताने में असमर्थ है.
ये भी पढ़ें-
भारी बारिश से लोध वाटरफॉल का नजारा हुआ विहंगम, देखें वीडियो - Lodh waterfall
इस वीरान इलाके में कभी नहीं होती चोरी! बेफिक्र होकर ग्रामीण छोड़ जाते हैं अपने वाहन - Jaram village