कोडरमा/गिरिडीह: पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन के जरिए कभी हजारीबाग के चौपारण तो कभी गिरिडीह के सरिया में भ्रूण जांच करने के एक मामले का भंडाफोड़ हुआ है. कोडरमा एसडीओ रिया सिंह की अगुवाई में टीम ने गिरिडीह जिले के सरिया में लक्ष्मी क्लीनिक सह मेडिकल सेंटर में छापेमारी की और मौके से एक डॉक्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और प्रोब मशीन जब्त
गिरफ्तार आरोपियों में बिंदु सिंह उर्फ पांडे नामक शख्स भी शामिल है. आरोपी के पास से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और लिंग परीक्षण करने में प्रयोग में लाई जाने वाली प्रोब मशीन जब्त की है.साथ ही प्रशासन ने क्लीनिक को सील कर दिया है.
आरोपी विभिन्न जिलों में घूम-घूमकर अवैध तरीके से भ्रूण जांच करता था
आपको बता दें कि बिहार का नालंदा का रहने वाला गिरफ्तार बिंदु सिंह उर्फ पांडेय जी कोडरमा, गिरिडीह और हजारीबाग के इलाके में घूम-घूम कर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से अवैध तरीके से भ्रूण जांच और अबॉर्शन करने के गिरोह का संचालन करता था.
इससे पूर्व टीम ने इसी गिरोह के पवन यादव को किया था गिरफ्तार
इससे पूर्व टीम ने गिरोह के एक शातिर सदस्य पवन यादव को गिरफ्तार किया था. छापेमारी के दौरान पवन यादव के घर से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और कई दूसरे उपकरण के अलावे करोड़ों रुपये के लेनदेन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए थे.
कोडरमा और गिरिडीह प्रशासन ने की संयुक्त छापेमारी
यह गिरोह पिछले 5-6 सालों से कोडरमा, गिरिडीह और हजारीबाग जिले के ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर लिंग परीक्षण करता था.इसकी सूचना काफी दिनों से कोडरमा प्रशासन को मिल रही थी.इस गिरोह के सदस्य कई जिलों के अल्ट्रासाउंड क्लिनिक संचालकों के संपर्क थे. लिंग परीक्षण के नाम पर अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों के अलावे कई चिकित्सकों को बतौर कमीशन मोटी रकम भी दी जाती थी.
मौके से तीन आरोपी गिरफ्तार
बहरहाल, सोमवार को कोडरमा एसडीओ रिया सिंह की अगुवाई में कोडरमा और गिरिडीह जिला प्रशासन की संयुक्त टीम पुख्ता जानकारी के साथ छापेमारी करने पहुंची थी और रंगेहाथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं टीम क्लिनिक में काम करने वाले कर्मचारियों और संचालक से पूछताछ कर रही है.
पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत होगी कार्रवाईः सिविल सर्जन
इस संबंध में कोडरमा सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह के सरगना बिंदु सिंह उर्फ पांडे को रंगेहाथ पकड़ा गया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
फुलप्रूफ प्लान के साथ की गई छापेमारी में मिली सफलताः सरिया सीओ
वहीं सरिया सीओ संतोष कुमार ने बताया कि फुलप्रूफ प्लान के साथ छापेमारी की गई थी. जिसमें टीम को सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में कोडरमा की एसडीओ के साथ सरिया थाना प्रभारी अरबिंद सिंह आदि शामिल थे.गौरतलब है कि भ्रूण जांच के कारण पूरे देश में कोडरमा का लिंगानुपात कम था.निसंदेह इस गिरोह के सरगना के पकड़े जाने से ऐसे मामलों में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें-