कोडरमा: झारखंड में विधानसभा चुनाव आगामी कुछ महीनों में होने वाले हैं. इसको लेकर सियासी दलों ने अपनी तैयारियों पर पूरा जोर लगा दिया है. दूसरी ओर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों में तेजी नजर आ रही है. इसको लेकर लगातार जिलों का जायजा लिया जा रहा है.
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशानिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी मद्देनजर मंगलवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया. इसके साथ ही मतदान के दौरान वहां बहाल की जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. बता दें कि मतदान केंद्रों पर पीने के पानी की व्यवस्था और मतदाताओं के बैठने के लिए शेड का इंतजाम किया जाएगा.
जिला के आला अधिकारियों के साथ कमिश्नर सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने मरकच्चो, डोमचांच, कोडरमा और झुमरी तिलैया शहर के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही वहां मौजूद पदाधिकारियों के साथ बातचीत की. इन बूथों का निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं के अलावा अन्य सुविधाए बहाल की जाएंगी और जहां कमी है उसे दूर करने का निर्देश भी दिया जा रहा है.
इसके अलावा उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने और ले जाने की भी व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान केंद्रों पर सुविधाएं बहाल करने को लेकर पदाधिकारियों को कई निर्देश आयुक्त की ओर से दिए गये हैं. इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मेघा भारद्वाज और एसडीओ रिया सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- बोकारो में दो दिवसीय समीक्षा बैठक, लगभग 70 प्रतिशत आवेदनों का किया गया निष्पादन - review meeting In Bokaro