ETV Bharat / state

Jharkhand Budget 2024-25: जानिए झारखंड के बजट में महिला एवं बाल कल्याण के लिए क्या है

वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में महिला और बाल कल्याण के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. बजट में महिलाओं का लिए 8021 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

women and child welfare
women and child welfare
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2024, 1:34 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पांचवीं बार बजट पेश किया. इसमें महिला और बाल कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है. महिलाओं बच्चों और सामाजिक सुरक्षा के लिए वर्ष 2024-25 के लिए 8021 करोड़ का बजट प्रावधान किया जा रहा है.

बजट में महिलाओं के लिए क्या है

झारखंड के बजट 2024-25 में महिलाओं का भी ध्यान रखा गया है. महिलाओं के लिए बजट में 8021 करोड़ का प्रावधान किया गया है. बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने सदन में कहा कि सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त योजना बना रही है. इसके लिए 6 लाख महिलाओं के बीच जच्चा बच्चा को सुरक्षित रखने के लिए एक किट वितरित कराई जाएगी. इस कीट में एक मच्छरदानी, साबुन, बाल्टी और मूंग की व्यवस्था कराई जाएगी.

छात्राओं के विकास और भ्रूण हत्या रोकने के लिए प्रावधान

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बालिकाओं और किशोरियों का विशेष ध्यान रखा है. उनके उच्च शिक्षा के लिए भी बजट में खास व्यवस्था की गई है. महिलाओं के विकास के लिए, कन्या भ्रूण हत्या और छात्राओं की उच्च शिक्षा के सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाओं को चलाया जाएगा. इसमें वर्ग 8 से वर्ग 12 तक के लिए 2500 और 18 से 19 वर्ष की किशोरियों के लिए ₹20 हजार देने की घोषणा की गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत एकमुश्त 30 हजार की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.

रांचीः झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पांचवीं बार बजट पेश किया. इसमें महिला और बाल कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है. महिलाओं बच्चों और सामाजिक सुरक्षा के लिए वर्ष 2024-25 के लिए 8021 करोड़ का बजट प्रावधान किया जा रहा है.

बजट में महिलाओं के लिए क्या है

झारखंड के बजट 2024-25 में महिलाओं का भी ध्यान रखा गया है. महिलाओं के लिए बजट में 8021 करोड़ का प्रावधान किया गया है. बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने सदन में कहा कि सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त योजना बना रही है. इसके लिए 6 लाख महिलाओं के बीच जच्चा बच्चा को सुरक्षित रखने के लिए एक किट वितरित कराई जाएगी. इस कीट में एक मच्छरदानी, साबुन, बाल्टी और मूंग की व्यवस्था कराई जाएगी.

छात्राओं के विकास और भ्रूण हत्या रोकने के लिए प्रावधान

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बालिकाओं और किशोरियों का विशेष ध्यान रखा है. उनके उच्च शिक्षा के लिए भी बजट में खास व्यवस्था की गई है. महिलाओं के विकास के लिए, कन्या भ्रूण हत्या और छात्राओं की उच्च शिक्षा के सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाओं को चलाया जाएगा. इसमें वर्ग 8 से वर्ग 12 तक के लिए 2500 और 18 से 19 वर्ष की किशोरियों के लिए ₹20 हजार देने की घोषणा की गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत एकमुश्त 30 हजार की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Budget 2024-25: झारखंड में बनेगा मेडिको सिटी, स्वास्थ्य क्षेत्र में खर्च किए जाएंगे 7230 करोड़ रुपए

Jharkhand Budget 2024-25: जानिए झारखंड के बजट में छात्रों के लिए क्या घोषणाएं हुईं

JHARKHAND BUDGET SESSION HIHGHLIGHTS: सत्र के दूसरे दिन मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ का पेश किया बजट

Jharkhand Budget 2024: अबुआ आवास को लेकर सरकार की बड़ी घोषणा, झारखंड में बनाए जाएंगे 20 लाख घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.