लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) उपचुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है. 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पार्टी के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है.
सूत्रों के मुताबिक, कटेहरी विधानसभा सीट से लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा को टिकट मिलने की प्रबल संभावना है. मीरापुर से पूर्व सांसद कदिराना और कुंदरकी से हाजी रिजवान को टिकट दिए जाने की चर्चाएं तेज हैं.
अयोध्या के मिल्कीपुर से अजीत पासी का टिकट फाइनल हो चुका है, जबकि मझुवा से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मैदान में उतारने की संभावना जताई जा रही है. इसी तरह कानपुर सीसामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी और करहल से तेज प्रताप यादव के नाम पर गंभीरता से विचार हो रहा है.
गाजियाबाद और फूलपुर की खैर विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर अभी चर्चा जारी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इन सीटों पर उम्मीदवारों की रिपोर्ट मिल चुकी है और जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी.
ईटीवी भारत से बातचीत में पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि सपा सभी 10 सीटों पर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी. पार्टी इंडी गठबंधन के तहत उपचुनाव में मैदान में उतरेगी. कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से बातचीत चल रही है. जल्द ही सीटों की बंटवारे को लेकर के निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि अभी आधिकारिक रूप से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन उपचुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही नामों की घोषणा कर दी जाएगी. सभी दावेदार अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं.
रविदास ने बताया कि 2024 लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इससे भाजपा के लोग डरे हुए हैं और उपचुनाव की तिथि का ऐलान नहीं करवा रहे हैं. 10 सीटों पर जो उपचुनाव होने वाले हैं, इस पर जीत से न सरकार गिरेगी और ना ही बनेगी लेकिन, जनता पर जो जुल्म व ज्यादती हो रही है उस पर जरूर अंकुश लगेगा.
सपा विधायक रागिनी सोनकर ने बताया कि पार्टी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी नेता और कार्यकर्ता चुनाव को लेकर जुट गए हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठकों का आयोजन कर रहे हैं. सभी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः यूपी के 3 लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर; वर्दी भत्ता 3 गुना तक बढ़ा सकती है योगी सरकार