पटना: देश में हार्ट अटैक का मामला बढ़ा हुआ है. खास करके युवा पीढ़ी भी इसके शिकार हो रहे हैं. पिछले साल कई ऐसी घटनाएं सामने आई, जब लोग डांस करते या जिम करते अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई. ऐसे में विशेषज्ञ से जानते हैं कि बदलते मौसम में हार्ट अटैक की बड़ी वजह क्या है. हार्ट अटैक आने से पहले शरीर के किस हिस्से में दर्द होती है.
ब्लड सर्कुलेशन नहीं होने पर आता अटैक: इस संबंध में डॉ दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक तब आता है जब हृदय की मांसपेशियों के एक हिस्से में पर्याप्त रूप से ब्लड नहीं पहुंचता. ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में जितनी देर होती है उतना ही हार्ट के मांसपेशियों के डैमेज होने का खतरा रहता है.
सीने में दर्द मुख्य लक्ष्ण: उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक आने से पहले शरीर के कई हिस्सों में उसके लक्षण नजर आते है. हार्ट अटैक से पहले सीने में दर्द होता है, जिसे लोग नजर अंदाज कर देते हैं. अगर सीने में दर्द हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर से दिखाना चाहिए. जबड़े में अगर दर्द हो रही है तो यह भी हार्ट अटैक के लक्षण है. दांतों में ज्यादा दर्द हो तो हार्ट अटैक का लक्षण है. कई बार यह भी देखा गया है कि गर्दन में काफी ज्यादा दर्द का अनुभव होता है.
पीठ में भी होता दर्द: डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि हार्ट अटैक आने की स्थिति में न सिर्फ सीने में दर्द होता है, बल्कि कुछ मरीजों को पीठ में भी काफी ज्यादा दर्द का अनुभव होने लगता है. ऐसे में मरीजों को कार्डियोलॉजिस्ट से तुरंत संपर्क करना चाहिए. ऐसी बीमारी जब भी आपके शरीर में हो तो समय रहते डॉक्टर को दिखाएं. लंबे समय तक इग्नोर ना करें, नहीं तो आपकी स्थिति गंभीर हो सकती है.
खराब लाइफस्टाइल भी मुख्य कारण: दिवाकर तेजस्वी ने स्पष्ट रूप से कहा कि आज के इस बदलते समय में दिल से जुड़ी परेशानियां तेजी से बढ़ रही है. बदलते मौसम में सेहत का विशेष ध्यान रखने का जरूरत है. पहले उम्र दराज लोगों को ऐसी बीमारियां होती थी लेकिन आज कल युवा पीढ़ी भी इसके शिकार हो रहे हैं. खराब लाइफस्टाइल, गलत खान-पान, थकान और ज्यादा प्रेशर देना मुख्य कारण है.
"गर्मी के इस मौसम में डिहाइड्रेशन से ग्रस्त व्यक्तियों का दिल का दौरा पड़ने की संभावना हो सकती है. तेज धूप गर्मी के कारण ब्लड प्रेशर में गिरावट आ सकती है क्योंकि गर्मी के दिनों में खून की धमनियां फैल जाती है और ब्लड प्रेशर कम हो जाता है. ऐसे में दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि गर्मी के दिनों में पसीना आना उल्टी थकावट ऐसे लक्षण जिनको नजर आए उनको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए." - दिवाकर तेजस्वी, डॉक्टर
इसे भी पढ़े- अररिया में हार्ट अटैक से बिहार पुलिस के जवान की मौत, छुट्टी पर आए थे घर