नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में त्योहारी सीजन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग त्योहार की तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में धनतेरस की धूम चारों तरफ दिख रही है. वहीं धनतेरस को किस दिन मनाना शुभ है और पूजा की शुभ समय क्या है. इसको लेकर दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने ईटीवी भारत को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बार धनतेरस का त्योहार मंगलवार यानी 29 अक्टूबर को मनाना शुभ होगा. धनतेरस के लिए मंगलवार है शुभ तिथि.
मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस बार यह मुहूर्त मंगलवार यानी 29 अक्टूबर को पड़ रहा है. इसीलिए धनतेरस का पर्व आगामी 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. मान्यता है कि इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि अमृत क्लास लेकर प्रगट हुए थे. तब से यह परंपरा चली आ रही है कि इस दिन आभूषण बर्तन खरीदने से पूरे साल घर में धन्य धान बना रहता है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को द्वादशी तिथि है वह 10 बजकर 31 मिनट तक है. उसके बाद त्रयोदशी तिथि है. इसीलिए मंगलवार को ही धनतेरस मनाना शुभ है. मान्यता के अनुसार त्रयोदशी यानी धनतेरस के दिन सोना चांदी बर्तन खरीदा जाता है. इस दिन संध्या के समय पूजा करना शुभ होता है. इस दिन शुभ मुहूर्त मंगलवार शाम को 7:12 से लेकर 8:50 तक रहेगा.
बता दें धनतेरस के पर्व को लेकर दिल्ली भर के बाजारों में लोगों का उत्साह दिख रहा है. बाजारों में रौनक दिख रही है लोग धनतेरस के पर्व पर गाड़ी बर्तन सोना चांदी खरीदना चाहते हैं और उसके लिए पहले से ही बुकिंग चल रही है.
ये भी पढ़ें : धनतेरस को लेकर लाजपत नगर मार्केट में रौनक, लोग खूब कर रहे हैं खरीदारी
ये भी पढ़ें : धनतेरस 2024 पर क्या खरीदें और क्यों, समझ लेंगे तो बढ़ जाएगी संपत्ति !