शुक्रवार को चंपई मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. इस दौरान कुल आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. आज मंत्री बनने वालों में रामेश्वर उरांव, दीपक बिरुआ, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, हफिजुल हसन और बेबी देवी शामिल हैं.
Champhai Cabinet Expansion Highlights: चंपई सोरेन कैबिनेट का विस्तार, बसंत सोरेन समेत आठ विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
Published : Feb 16, 2024, 1:59 PM IST
|Updated : Feb 16, 2024, 5:35 PM IST
17:03 February 16
17:01 February 16
जेएमएम विधायक बेबी देवी ने ली मंत्री पद की शपथ.
16:57 February 16
जेएमएम विधायक हफिजुल हसन हसन ने उर्दू में ली मंत्री पद की शपथ.
16:54 February 16
हेमंत सोरेन के छोटे भाई और जेएमएम विधायक बसंत सोरेन ने ली मंत्री पद की शपथ.
16:50 February 16
जेएमएम विधायक मिथिलेश ठाकुर ने ली मंत्री पद की शपथ.
16:48 February 16
कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख ने ली मंत्री पद की शपथ.
ऐन वक्त पर बैद्यनाथ राम का नाम हटाया गया. कांग्रेस के दबाव में मंत्री पद से चूके.
16:44 February 16
कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता ने मंत्री पद की शपथ.
16:41 February 16
जेएमएम विधायक दीपक बिरूआ ने ली मंत्री पद की शपथ.
16:38 February 16
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर उरांव ने ली मंत्री पद की शपथ.
16:37 February 16
रामेश्वर उरांव, दीपक बिरुआ, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, हफिजुल हसन, बेबी देवी मंत्री मनोनित किए गए. इन्हें शपथ दिलाई जा रही है.
16:12 February 16
गवर्नर सीपी राधाकृष्णन पहुंचे राज भवन. गेट नंबर 4 से किया प्रवेश.
15:59 February 16
विधायक अंबा प्रसाद, उमाशंकर अकेला, बसंत सोरेन, नमन विक्सल कोंगाड़ी और मिथिलेश ठाकुर राजभवन पहुंचे.
15:42 February 16
विधायकों की मांग आलाकमान तक पहुंचाने के आश्वासन पर कांग्रेस के नाराज विधायक राजभवन जाने को तैयार हुए. सभी एक जुट होकर राजभवन के लिए निकले. वहीं मंत्री आलमगीर आलम, कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, विधायक प्रदीप यादव और हफिजुल हसन भी राजभवन पहुंच चुके हैं.
15:39 February 16
राजभवन में हलचल बढी. आगंतुकों का आना हुआ शुरू. कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, जेएमएम विधायक बेबी देवी राजभवन पहुंचे. राजभवन गेट नं.1 पर जाम लगा.
15:11 February 16
झामुमो विधायक मिथिलेश ठाकुर को जन्मदिन पर मिलेगी मंत्री पद की सौगात. राजभवन से मिथिलेश ठाकुर को मिला मंत्री पद के लिए आमंत्रण (वारंट). उधर, शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस के नाराज विधायकों ने सर्किट हाउस के कमरा नंबर 107 में बंद कर रखा है. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कांग्रेस में कलह सामने आ गया है. करीब 12 विधायक सर्किट हाउस के कमरा नंबर 107 में मीटिंग की. इनमें अनूप सिंह, डॉ इरफान अंसारी, अम्बा प्रसाद, रामचंद्र चेरो, भूषण बाड़ा, दीपिका पांडे सिंह, नमन विक्सल कोंगारी, राजेश कच्छप, शिल्पी नेहा तिर्की, सोनाराम सिंकू शामिल हैं.
14:19 February 16
कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की का बयान बागी विधायकों की मांग वाजिब लेकिन कांग्रेस में आलाकमान का फैसला अंतिम. 4 बजे तक सभी नाराज विधायक को मना लिया जाएगा.
14:19 February 16
तीन पुराने चेहरे को बदलने की मांग पड़ अड़े कांग्रेसी नाराज विधायक
14:02 February 16
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कोटे से किसी भी नये चेहरे को शामिल नहीं किया गया है. झामुमो ने मामूली फेरबदल की तैयारी की है. जानकारी मिली है कि हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन के आलावा दीपक बिरुआ और बैद्यनाथ राम भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. बैद्यनाथ राम को 12वें मंत्री के रुप में कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. वहीं जोबा मांझी की जगह दीपक बिरुआ मंत्री बनाए जाएंगे.
13:58 February 16
सत्तारूढ़ दल में ऑल इज वेल नहीं. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सियासी खेला होने की संभावना
13:58 February 16
मंत्रियों के लिए राजभवन पहुंची गाड़ियां
12:20 February 16
चंपई सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार
रांचीः चंपई सोरेन मंत्रिमंडल का आज विस्तार होना है. राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण समारोह होगा. यह चंपई कैबिनेट का पहला विस्तार है. 8 फरवरी को पहली बार शपथ ग्रहण समारोह का तारीख तय की गई थी. अपरिहार्य कारणों की वजह से उस दिन कैबिनेट विस्तार को टाल दिया गया.
17:03 February 16
शुक्रवार को चंपई मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. इस दौरान कुल आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. आज मंत्री बनने वालों में रामेश्वर उरांव, दीपक बिरुआ, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, हफिजुल हसन और बेबी देवी शामिल हैं.
17:01 February 16
जेएमएम विधायक बेबी देवी ने ली मंत्री पद की शपथ.
16:57 February 16
जेएमएम विधायक हफिजुल हसन हसन ने उर्दू में ली मंत्री पद की शपथ.
16:54 February 16
हेमंत सोरेन के छोटे भाई और जेएमएम विधायक बसंत सोरेन ने ली मंत्री पद की शपथ.
16:50 February 16
जेएमएम विधायक मिथिलेश ठाकुर ने ली मंत्री पद की शपथ.
16:48 February 16
कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख ने ली मंत्री पद की शपथ.
ऐन वक्त पर बैद्यनाथ राम का नाम हटाया गया. कांग्रेस के दबाव में मंत्री पद से चूके.
16:44 February 16
कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता ने मंत्री पद की शपथ.
16:41 February 16
जेएमएम विधायक दीपक बिरूआ ने ली मंत्री पद की शपथ.
16:38 February 16
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर उरांव ने ली मंत्री पद की शपथ.
16:37 February 16
रामेश्वर उरांव, दीपक बिरुआ, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, हफिजुल हसन, बेबी देवी मंत्री मनोनित किए गए. इन्हें शपथ दिलाई जा रही है.
16:12 February 16
गवर्नर सीपी राधाकृष्णन पहुंचे राज भवन. गेट नंबर 4 से किया प्रवेश.
15:59 February 16
विधायक अंबा प्रसाद, उमाशंकर अकेला, बसंत सोरेन, नमन विक्सल कोंगाड़ी और मिथिलेश ठाकुर राजभवन पहुंचे.
15:42 February 16
विधायकों की मांग आलाकमान तक पहुंचाने के आश्वासन पर कांग्रेस के नाराज विधायक राजभवन जाने को तैयार हुए. सभी एक जुट होकर राजभवन के लिए निकले. वहीं मंत्री आलमगीर आलम, कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, विधायक प्रदीप यादव और हफिजुल हसन भी राजभवन पहुंच चुके हैं.
15:39 February 16
राजभवन में हलचल बढी. आगंतुकों का आना हुआ शुरू. कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, जेएमएम विधायक बेबी देवी राजभवन पहुंचे. राजभवन गेट नं.1 पर जाम लगा.
15:11 February 16
झामुमो विधायक मिथिलेश ठाकुर को जन्मदिन पर मिलेगी मंत्री पद की सौगात. राजभवन से मिथिलेश ठाकुर को मिला मंत्री पद के लिए आमंत्रण (वारंट). उधर, शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस के नाराज विधायकों ने सर्किट हाउस के कमरा नंबर 107 में बंद कर रखा है. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कांग्रेस में कलह सामने आ गया है. करीब 12 विधायक सर्किट हाउस के कमरा नंबर 107 में मीटिंग की. इनमें अनूप सिंह, डॉ इरफान अंसारी, अम्बा प्रसाद, रामचंद्र चेरो, भूषण बाड़ा, दीपिका पांडे सिंह, नमन विक्सल कोंगारी, राजेश कच्छप, शिल्पी नेहा तिर्की, सोनाराम सिंकू शामिल हैं.
14:19 February 16
कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की का बयान बागी विधायकों की मांग वाजिब लेकिन कांग्रेस में आलाकमान का फैसला अंतिम. 4 बजे तक सभी नाराज विधायक को मना लिया जाएगा.
14:19 February 16
तीन पुराने चेहरे को बदलने की मांग पड़ अड़े कांग्रेसी नाराज विधायक
14:02 February 16
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कोटे से किसी भी नये चेहरे को शामिल नहीं किया गया है. झामुमो ने मामूली फेरबदल की तैयारी की है. जानकारी मिली है कि हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन के आलावा दीपक बिरुआ और बैद्यनाथ राम भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. बैद्यनाथ राम को 12वें मंत्री के रुप में कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. वहीं जोबा मांझी की जगह दीपक बिरुआ मंत्री बनाए जाएंगे.
13:58 February 16
सत्तारूढ़ दल में ऑल इज वेल नहीं. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सियासी खेला होने की संभावना
13:58 February 16
मंत्रियों के लिए राजभवन पहुंची गाड़ियां
12:20 February 16
चंपई सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार
रांचीः चंपई सोरेन मंत्रिमंडल का आज विस्तार होना है. राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण समारोह होगा. यह चंपई कैबिनेट का पहला विस्तार है. 8 फरवरी को पहली बार शपथ ग्रहण समारोह का तारीख तय की गई थी. अपरिहार्य कारणों की वजह से उस दिन कैबिनेट विस्तार को टाल दिया गया.