रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में वैसे तो कई संकल्प और गारंटियों की बहार है. लेकिन एनडीए हो या इंडिया गठबंधन सभी की राजनीति के केंद्र में महिला वोटर्स ही हैं. इसको लेकर दोनों दल अपनी अपनी योजनाओं के साथ महिला मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं.
भारतीय जनता पार्टी महिला वोटरों को देश के अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी अपना साइलेंट और महत्वपूर्ण वोटर मानकर गोगो दीदी योजना के भरोसे सत्ता पाने की उम्मीद लगाए बैठी है. वहीं भाजपा के इसी मजबूत माने जाने वाले वोट बैंक में सेंधमारी की पूरी योजना बनाकर इंडिया गठबंधन के दल झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले राज्य में दोबारा सत्ता पाने की योजना बना रखी है. इसलिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार तीन महीने पहले से 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाओं को 1000 रु. प्रति माह सम्मान योजना के रूप में देना शुरू कर दिया और वादा अगले महीने से इसे ₹2500 करने की है.
महिला वोटर्स को पक्ष में कर एक तीर से दो निशाना साधना इंडिया ब्लॉक का लक्ष्य
दरअसल, झारखंड में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 2.58 करोड़ है. इनमें पुरुष वोटरों की संख्या करीब 1.30 करोड़ है जबकि महिला वोटरों की संख्या लगभग 1.28 करोड़ है.
वरिष्ठ पत्रकार सतेंद्र सिंह कहते हैं कि ऐसा माना जाता रहा है कि अधिसंख्य महिला वोटर भाजपा की साइलेंट वोटर होती हैं और वह पुरुषों की अपेक्षा बढ़-चढ़कर वोटिंग भी करती हैं. ऐसे में अगर इस समूह के बड़े हिस्से को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के भरोसे सत्ताधारी दल फिर से सत्ता में लौटने की उम्मीद लगाए बैठा है.
वरिष्ठ पत्रकार कहते हैं कि अगर इंडिया गठबंधन महिला वोटरों का विश्वास जितने में सफल हो जाती है तो उसका लाभ जहां गठबंधन को मिलेगा, वहीं सीधा नुकसान भाजपा को उठाना पड़ेगा. यही वजह है कि हर चुनावी सभा में इंडिया ब्लॉक के स्टार प्रचारकों द्वारा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का चुनावी सभाओं में जिक्र किया जाता है. बल्कि चुनावी भाषण सुनने आईं महिलाओं से दोनों हाथ उठाकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीताने का संकल्प भी दिलाई जाती है.
इंडिया ब्लॉक के नेताओं के आश्वासनों पर नहीं है महिलाओं को भरोसा- भाजपा
झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद और माले के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को मास्टर स्ट्रोक बताने को उनका भाजपा ने दिवा स्वप्न बताया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम मित्तल कहते हैं कि न सिर्फ झारखंड बल्कि देशभर में महिलाओं का भरोसा सिर्फ भाजपा पर ही है. झारखंड की महिलाओं को 2019 में झूठे वादे कर हेमंत सोरेन ने ठगा है, तब उन्होंने चूल्हा खर्च देने का वादा किया था जिसे पूरा नहीं किया. अब चुनाव से पहले उन्होंने महिलाओं का वोट पाने के लिए 1000₹ प्रति माह की योजना शुरू की है. ऐसे में महिला वोटर इसे चुनावी घोषणा के रूप में देख रही है. प्रेम मित्तल कहते हैं कि महिला वोटरों का भरोसा भाजपा की गोगो दीदी योजना पर ही है.
गठबंधन सरकार को मिल रहा महिलाओं का आशीर्वाद- रामेश्वर उरांव
इंडिया ब्लॉक की चुनावी सभाओं में उमड़ रही महिलाओं की भीड़ को दिखाते हुए रामेश्वर उरांव ने इस योजना को गेम चेंजर बताया है. मंत्री सह कांग्रेस विधायक बड़े आत्मविश्वास के साथ कहते हैं कि इस बार मंईयां सम्मान योजना गेम चेंजर साबित होने जा रहा है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ गठबंधन को मिलेगा और भाजपा-एनडीए पराजित होगी.
इसे भी पढ़ें- झारखंड का चुनावी गणित आधी आबादी पर केंद्रित, आखिर क्या है वजह