ETV Bharat / state

मॉल और शॉपिंग सेंटर के मामले में लखनऊ देशभर में नंबर वन, कोलकाता-अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों को छोड़ा पीछे - Knight Frank India Research Report - KNIGHT FRANK INDIA RESEARCH REPORT

लंदन की एजेंसी नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट (Knight Frank India Research Report) के अनुसार मॉल, शॉपिंग सेंटर के मामले में राजधानी लखनऊ देशभर में टॉप पर है. रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में शॉपिंग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. पढ़ें विस्तृत खबर...

नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट
नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 11:50 AM IST

लखनऊ : नाइट फ्रैंक इंडिया की शोध रिपोर्ट थिंक इंडिया थिंक रिटेल 2024 में लखनऊ को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. यूपी की राजधानी लखनऊ शॉपिंग सेंटर और मॉल के मामले में देश भर में टॉप पर है. नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट में देशभर के टियर 2 शहरों में लखनऊ को पहला स्थान दिया गया है. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लखनऊ में खरीदारी के प्रति क्रेज काफी बढ़ा है.

राजधानी लखनऊ में ग्रॉस लीजेबल एरिया करीब 57 लाख वर्ग फुट है. फुटकर बिक्री के लिए ग्रास एलिजिबल एरिया लीज पर दिया जाने वाला एरिया कहा जाता है. इसमें मुख्य रूप से शॉपिंग मॉल और काॅमर्शियल शोरूम और बड़ी इमारतें आती हैं. शॉपिंग सेंटर एरिया के मामले में लखनऊ में कोलकाता और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. इससे साफ है कि रियल एस्टेट सेक्टर में शॉपिंग सेंटर के मामले में लखनऊ देश के सबसे प्रभावशाली शहरों में नंबर वन पर आया है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि देश के 29 बड़े शहरों में 12.5 करोड़ कुल शॉपिंग एरिया है. इसमें 5 फीसदी की हिस्सेदारी सिर्फ राजधानी लखनऊ की है, जो काफी है. इन 29 प्रमुख शहरों में 21 टियर 2 वाले शहर हैं. यहां के 340 शॉपिंग सेंटरों के रिसर्च में लखनऊ नंबर एक स्थान पर आने में सफल हो गया है. पायदान पर काबिज हुए टियर 2 वाले शहरों में कुल 3.80 करोड़ वर्गफुट शापिंग एरिया बताया गया है. इन शहरों के कुल शापिंग एरिया का 18.4 फीसदी हिस्सा लखनऊ में है.

टियर 2 वाले शहरों की तुलना करने पर पहले नंबर पर लखनऊ 57 लाख वर्गफुट के बाद कोच्चि 23 लाख वर्ग फुट और जयपुर तीसरे स्थान पर 21 लाख वर्गफुट है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ राष्ट्रीय स्तर पर भी सातवां स्थान पर है. रैंकिंग में शीर्ष शहरों में 3.10 करोड़ वर्ग फुट के साथ NCR, 1.63 करोड़ वर्गफुट के साथ मुंबई व 1.56 करोड़ वर्गफुट के साथ बेंगलुरु आया है.

लखनऊ ने वर्ष 2023 में प्रति व्यक्ति 1,439 वर्ग फुट का शॉपिंग सेंटर घनत्व हासिल किया है. ये शहर के मजबूत कमर्शियल ढांचे को दर्शाता है. लखनऊ में 580 से ज्यादा शॉपिंग सेंटर के बड़े ब्रांड मौजूद हैं. नाइट फ्रैंक इंडिया के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा बताते हैं कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बन गई है. तमाम बड़े ब्रांड हैं और लोग शॉपिंग भी खूब कर रहे हैं. इससे लखनऊ टियर 2 वाले शहरों में नंबर एक पर स्थान हासिल करने में कामयाब हुए हैं.

यह भी पढ़ें : अरबपतियों के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारतः रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : मुंबई में जुलाई में मकानों की रजिस्ट्री बढ़कर 9,037 इकाई पर : रिपोर्ट

लखनऊ : नाइट फ्रैंक इंडिया की शोध रिपोर्ट थिंक इंडिया थिंक रिटेल 2024 में लखनऊ को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. यूपी की राजधानी लखनऊ शॉपिंग सेंटर और मॉल के मामले में देश भर में टॉप पर है. नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट में देशभर के टियर 2 शहरों में लखनऊ को पहला स्थान दिया गया है. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लखनऊ में खरीदारी के प्रति क्रेज काफी बढ़ा है.

राजधानी लखनऊ में ग्रॉस लीजेबल एरिया करीब 57 लाख वर्ग फुट है. फुटकर बिक्री के लिए ग्रास एलिजिबल एरिया लीज पर दिया जाने वाला एरिया कहा जाता है. इसमें मुख्य रूप से शॉपिंग मॉल और काॅमर्शियल शोरूम और बड़ी इमारतें आती हैं. शॉपिंग सेंटर एरिया के मामले में लखनऊ में कोलकाता और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. इससे साफ है कि रियल एस्टेट सेक्टर में शॉपिंग सेंटर के मामले में लखनऊ देश के सबसे प्रभावशाली शहरों में नंबर वन पर आया है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि देश के 29 बड़े शहरों में 12.5 करोड़ कुल शॉपिंग एरिया है. इसमें 5 फीसदी की हिस्सेदारी सिर्फ राजधानी लखनऊ की है, जो काफी है. इन 29 प्रमुख शहरों में 21 टियर 2 वाले शहर हैं. यहां के 340 शॉपिंग सेंटरों के रिसर्च में लखनऊ नंबर एक स्थान पर आने में सफल हो गया है. पायदान पर काबिज हुए टियर 2 वाले शहरों में कुल 3.80 करोड़ वर्गफुट शापिंग एरिया बताया गया है. इन शहरों के कुल शापिंग एरिया का 18.4 फीसदी हिस्सा लखनऊ में है.

टियर 2 वाले शहरों की तुलना करने पर पहले नंबर पर लखनऊ 57 लाख वर्गफुट के बाद कोच्चि 23 लाख वर्ग फुट और जयपुर तीसरे स्थान पर 21 लाख वर्गफुट है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ राष्ट्रीय स्तर पर भी सातवां स्थान पर है. रैंकिंग में शीर्ष शहरों में 3.10 करोड़ वर्ग फुट के साथ NCR, 1.63 करोड़ वर्गफुट के साथ मुंबई व 1.56 करोड़ वर्गफुट के साथ बेंगलुरु आया है.

लखनऊ ने वर्ष 2023 में प्रति व्यक्ति 1,439 वर्ग फुट का शॉपिंग सेंटर घनत्व हासिल किया है. ये शहर के मजबूत कमर्शियल ढांचे को दर्शाता है. लखनऊ में 580 से ज्यादा शॉपिंग सेंटर के बड़े ब्रांड मौजूद हैं. नाइट फ्रैंक इंडिया के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा बताते हैं कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बन गई है. तमाम बड़े ब्रांड हैं और लोग शॉपिंग भी खूब कर रहे हैं. इससे लखनऊ टियर 2 वाले शहरों में नंबर एक पर स्थान हासिल करने में कामयाब हुए हैं.

यह भी पढ़ें : अरबपतियों के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारतः रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : मुंबई में जुलाई में मकानों की रजिस्ट्री बढ़कर 9,037 इकाई पर : रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.