ETV Bharat / state

चाकू की नोक पर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार, अय्याशी और मौज मस्ती के लिए करते थे लूट - 4 accused arrested

खोह नागोरियान थाना पुलिस ने चाकू की नोक पर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों को दबोचा है.

लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश
लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 2, 2024, 7:24 AM IST

जयपुर. शहर की खोह नागोरियान थाना पुलिस ने चाकू की नोक पर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने चाकू की नोक पर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में चार आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है. शनिवार को पुलिस ने नाई की थड़ी जयसिंहपुरा खोर निवासी समीर खान, गलता गेट ईदगाह निवासी अमन अहमद, गलता गेट निवासी अयान खान और सोडाला निवासी हसनैन खान को गिरफ्तार किया है.आरोपी जयपुर शहर में एक दर्जन से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक खोह नागोरियान थाने में 30 मई को परिवादी हल्केराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 29 मई को वह अपनी मोटरसाइकिल से घर से जगतपुरा की तरफ जा रहा था. शाम को करीब 4:30 बजे सीबीआई फाटक के पास एक स्विफ्ट कार में सवार चार लोगों ने मोटरसाइकिल को गाड़ी से टच करके गिरा दिया. गिरने के बाद आरोपियों ने कार से नीचे उतरकर पकड़ लिया. मारपीट करके मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली. आरोपियों ने जबरन कार में पटक लिया. जब पीड़ित ने विरोध किया, तो आरोपियों ने चाकू से वार कर दिया. मारपीट करके गाड़ी में बैठाकर इधर-उधर घूमाते रहे. पीड़ित के गूगल पे से 26000 रुपये भी ट्रांसफर कर लिए. जेब में रखे 550 रुपए भी निकाल लिए और फिर वापस उसी जगह छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.

पढ़ें: तीन थानों की पुलिस ने गिरफ्तार किए 16 साइबर ठग, 29 मोबाइल, कई सिम और फर्जी एटीएम कार्ड जब्त

मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया. एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी और एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चेक किए. तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया. पुलिस ने आरोपियों के संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी. पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए ट्रेडिशनल पुलिसिंग के जरिए चार आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है.

लूट की राशि से करते थे अय्याशी और मौज मस्ती : पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने गैंग बना रखी है. देर रात्रि सुनसान रोड पर आने जाने वाले राहगीरों को अपने गाड़ी से टक्कर मारकर रोककर उनका अपहरण करके सुनसान जगह ले जाकर चाकू की नोक पर डरा धमकाकर लूट करते थे. राहगीरों से मारपीट के दौरान वीडियो भी बना लेते थे. लूट के बाद आरोपी अपने किराए के फ्लैट पर जाकर लूट की राशि से अय्याशी और मौज मस्ती करते थे. आरोपियों के मोबाइल फोन में रहागीरों से मारपीट और लूट करने के सैकड़ो वीडियो रिकॉर्डिंग बरामद हुई है. आरोपियों की गैंग 6 महीने से जयपुर शहर में लूट की वारदातों को अंजाम दे रही थी. एक दर्जन से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. शहर की खोह नागोरियान थाना पुलिस ने चाकू की नोक पर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने चाकू की नोक पर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में चार आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है. शनिवार को पुलिस ने नाई की थड़ी जयसिंहपुरा खोर निवासी समीर खान, गलता गेट ईदगाह निवासी अमन अहमद, गलता गेट निवासी अयान खान और सोडाला निवासी हसनैन खान को गिरफ्तार किया है.आरोपी जयपुर शहर में एक दर्जन से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक खोह नागोरियान थाने में 30 मई को परिवादी हल्केराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 29 मई को वह अपनी मोटरसाइकिल से घर से जगतपुरा की तरफ जा रहा था. शाम को करीब 4:30 बजे सीबीआई फाटक के पास एक स्विफ्ट कार में सवार चार लोगों ने मोटरसाइकिल को गाड़ी से टच करके गिरा दिया. गिरने के बाद आरोपियों ने कार से नीचे उतरकर पकड़ लिया. मारपीट करके मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली. आरोपियों ने जबरन कार में पटक लिया. जब पीड़ित ने विरोध किया, तो आरोपियों ने चाकू से वार कर दिया. मारपीट करके गाड़ी में बैठाकर इधर-उधर घूमाते रहे. पीड़ित के गूगल पे से 26000 रुपये भी ट्रांसफर कर लिए. जेब में रखे 550 रुपए भी निकाल लिए और फिर वापस उसी जगह छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.

पढ़ें: तीन थानों की पुलिस ने गिरफ्तार किए 16 साइबर ठग, 29 मोबाइल, कई सिम और फर्जी एटीएम कार्ड जब्त

मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया. एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी और एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चेक किए. तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया. पुलिस ने आरोपियों के संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी. पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए ट्रेडिशनल पुलिसिंग के जरिए चार आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है.

लूट की राशि से करते थे अय्याशी और मौज मस्ती : पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने गैंग बना रखी है. देर रात्रि सुनसान रोड पर आने जाने वाले राहगीरों को अपने गाड़ी से टक्कर मारकर रोककर उनका अपहरण करके सुनसान जगह ले जाकर चाकू की नोक पर डरा धमकाकर लूट करते थे. राहगीरों से मारपीट के दौरान वीडियो भी बना लेते थे. लूट के बाद आरोपी अपने किराए के फ्लैट पर जाकर लूट की राशि से अय्याशी और मौज मस्ती करते थे. आरोपियों के मोबाइल फोन में रहागीरों से मारपीट और लूट करने के सैकड़ो वीडियो रिकॉर्डिंग बरामद हुई है. आरोपियों की गैंग 6 महीने से जयपुर शहर में लूट की वारदातों को अंजाम दे रही थी. एक दर्जन से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.